योग को बनाएं जीवन का अभिन्न अंग: प्रणब मुखर्जी
दूसरे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर लोगों से राष्ट्रपति ने आग्रह किया कि योग को जीवन का अभिन्न अंग बनाएं।
नई दिल्ली (आइएएनएस)। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने मंगलवार को लोगों से योग को अपने जीवन में अहम स्थान देने का आग्रह किया। राष्ट्रपति के अनुसार यह बेहतर स्वास्थ्य और सौहार्द्र लाता है। दूसरे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति भवन में योग इवेंट के दौरान मुखर्जी ने 1000 लोगों के साथ योग किया।
राष्ट्रपति ने कहा, योग से लोगों को मानसिक व शारीरिक शक्ति मिलती है। इससे व्यक्ति स्वस्थ जीवन जीने के लिए सक्षम होता है। योग से शरीर व दिमाग के बीच सौहार्द्र बनेगा। यह मानसिक व शारीरिक शक्तियों को सकारात्मक रूप से बढ़ाने में मदद करेगा।‘
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।