Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गर्भवती पत्नी व बेटे की गला घोंटकर हत्या

    By Edited By:
    Updated: Thu, 17 Jul 2014 07:55 AM (IST)

    बाहरी दिल्ली के सुल्तानपुरी इलाके में बुधवार सुबह आर्किटेक्ट ने आठ माह की गर्भवती पत्नी और मानसिक रूप से कमजोर छह वर्षीय बेटे की गला घोंटकर हत्या कर दी। पुलिस को घटना की जानकारी देकर वह खुद भी ट्रेन से कटकर मरने की बात कहकर घर से निकल गया। पुलिस ने मौके से लता व उसके पुत्र दिपांशु के

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। बाहरी दिल्ली के सुल्तानपुरी इलाके में बुधवार सुबह आर्किटेक्ट ने आठ माह की गर्भवती प8ी और मानसिक रूप से कमजोर छह वर्षीय बेटे की गला घोंटकर हत्या कर दी। पुलिस को घटना की जानकारी देकर वह खुद भी ट्रेन से कटकर मरने की बात कहकर घर से निकल गया। पुलिस ने मौके से लता व उसके पुत्र दिपांशु के शव बरामद किए है। घटनास्थल पर तीन पेज का सुसाइड नोट भी मिला। इसमें आर्थिक तंगी को वारदात की वजह बताया गया है। पुलिस ने चार घंटे बाद मुंडका इलाके से मुकेश कुमार को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुकेश परिवार के साथ सुल्तानपुरी के सी- 3/178 नंबर मकान में द्वितीय तल पर रहता था। इस चार मंजिला मकान के अन्य तलों पर उसके अन्य चार भाई परिवार सहित रहते हैं। बुधवार सुबह नौ बजे मुकेश ने पुलिस कंट्रोल में फोन कर पत्नी व बेटे की हत्या करने व खुद जान देने जाने की बात कही। पुलिस टीम उसके बताए पते पर पहुंची तो द्वितीय तल पर मुकेश की पत्नी व बेटे के शव बरामद हुए। मुकेश लापता था और उसका मोबाइल फोन भी बंद आ रहा था। मुकेश के परिजन का कहना था कि मुकेश तथा उसकी प8ी के बीच अनबन या झगड़े की आवाज नहीं सुनी थी। मुकेश के परिवार में प8ी लता के अलावा छह वर्षीय बेटा दिपांशु ही था। दिपांशु मानसिक रूप से कमजोर था। वह बोलने में भी असमर्थ था। इस वजह से मुकेश व लता काफी परेशान रहते थे। इन सब से निजात पाने के लिए पत्नी व बेटे की हत्या कर वह ट्रेन से कटने जा रहा है। पुलिस ने उसे मुंडका इलाके से दबोच लिया।

    पढ़ें: पुलिस की गिरफ्त में सावित्री के हत्यारे

    पढ़ें: दिल्ली में बुजुर्ग की हत्या, शव बेड के अंदर छिपाया