Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस की गिरफ्त में सावित्री के हत्यारे

    By Edited By:
    Updated: Wed, 16 Jul 2014 12:58 AM (IST)

    जागरण संवाददाता, बरेली: प्रेमनगर पुलिस सावित्री सक्सेना के हत्यारों तक पहुंच गई है। हत्यारे को पुलिस हिरासत में भी ले चुकी है। बस हत्या में इस्तेमाल हथियार बरामद होते ही वारदात का खुलासा हो जाएगा। पुलिस को पूरी उम्मीद है कि चंद घंटों में सावित्री के हत्यारे बेनकाब हो जाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंद्रा कॉलोनी निवासी सहायक अध्यापिका सावित्री सक्सेना की उसी के घर में सिर कुचल कर हत्या कर दी गई थी। पहले ही दिन से पुलिस हत्या के पीछे जमीन का विवाद को मान कर चल रही थी। सावित्री के परिजनों से पूछताछ करने के बाद पुलिस का शक और पुख्ता हो गया। इसी को आधार बनाकर जब पुलिस ने तफ्तीश शुरू की तो एक के बाद एक सबूत मिलते चले गए। सूत्र बताते हैं कि पुलिस को पहली कामयाबी चाहवाई के मकान के फर्जी सेल एग्रीमेंट हाथ लगने के बाद मिली। इसी मकान को खरीदने के लिए सावित्री से ढाई लाख रुपये की रकम भूमाफिया ने ली थी। रही सही कसर कॉल डिटेल ने पूरी कर दी। पुलिस ने जब दर्जन भर संदिग्धों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की तो पूरा मामला धीरे-धीरे कर खुलता गया और सप्ताह भर में ही पुलिस सावित्री के हत्यारों तक पहुंच गई। अब तक मिले सबूतों के आधार पर ही पुलिस ने सोमवार को एक युवक को हिरासत में ले लिया। सूत्रों का दावा है कि हत्या की वजह से लेकर हत्यारे तक पुलिस के हाथ लग चुके हैं। बस तलाश है तो कत्ल में इस्तेमाल हथियार की। आला अफसर दावा करते हैं कि चंद घंटों में हथियार भी बरामद कर लिया जाएगा और उसके कुछ देर बाद सावित्री सक्सेना की हत्या के आरोपियों को बेनकाब कर दिया जाएगा।

    --------------

    वर्जन -----

    सावित्री की हत्या की गुत्थी लगभग सुलझ चुकी है। कुछ पेंच बचे हैं उन्हें भी कुछ घंटों में सुलझा लिया जाएगा। अगले कुछ घंटे में हत्यारों के बेनकाब होने की पूरी उम्मीद है।

    - एके सिंह, इंस्पेक्टर, प्रेमनगर