Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली में बुजुर्ग की हत्या, शव बेड के अंदर छिपाया

    By Edited By:
    Updated: Wed, 16 Jul 2014 07:52 AM (IST)

    जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली। तुगलकाबाद एक्सटेंशन में 70 वर्षीय बुजुर्ग की हत्या के बाद शव को बेड के अंदर छिपा दिया गया। शव सड़ी-गली अवस्था में मिला है। ऐसा माना जा रहा है कि हत्या करीब सात दिन पहले हुई है। मृतक की पहचान केके चोपड़ा के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को एम्स ट्रामा सेंटर में रखवा दिया है और परिजनों का पता लग

    Hero Image

    जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली। तुगलकाबाद एक्सटेंशन में 70 वर्षीय बुजुर्ग की हत्या के बाद शव को बेड के अंदर छिपा दिया गया। शव सड़ी-गली अवस्था में मिला है। ऐसा माना जा रहा है कि हत्या करीब सात दिन पहले हुई है। मृतक की पहचान केके चोपड़ा के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को एम्स ट्रामा सेंटर में रखवा दिया है और परिजनों का पता लगा रही है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि बुजुर्ग के एटीएम कार्ड से पैसे भी निकाले गए हैं। पुलिस मामला दर्ज कर हत्यारे की तलाश कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तुगलकाबाद एक्सटेंशन गली नंबर 11 स्थित पांच मंजिला मकान (आरजेड 9/12) की दूसरी मंजिल से दो दिनों से बदबू आ रही थी। तीसरी मंजिल पर रहने वाले विनय ने बताया कि किरायेदारों को पहले लगा कि शायद चूहा मर गया है। मंगलवार को दरुगध ज्यादा बढ़ी तो उन्होंने पुलिस को फोन किया। पुलिस दूसरी मंजिल स्थित कमरे का ताला तोड़कर अंदर दाखिल हुई। कमरे के अंदर से काफी बदबू आ रही थी। जांच करने पर बेड के अंदर बुजुर्ग का शव मिला। बुजुर्ग के हाथ-पैर बंधे थे। प्राथमिक जांच में पता चला है कि मकान किसी नंदू का है।1नहीं कराया था सत्यापन

    किरायेदारों ने पुलिस को बताया कि जिस कमरे में शव मिला है, उसमें डेढ़ महीने से दो लड़कियां व दो लड़के रहते थे। राजन नाम के शख्स ने कमरा किराये पर लिया था। मकान मालिक ने उनका पुलिस सत्यापन नहीं कराया था। सात दिन पहले केके चोपड़ा वहां आये थे। उन्हें उसी समय देखा गया था, उसके बाद कमरा बंद था। पुलिस को मौके से एक स्लिप मिली है, जिससे पता चला कि केके चोपड़ा के एटीएम कार्ड से दस हजार रुपये निकाले गए। पुलिस आशंका जता रही है कि बुजुर्ग का अपहरण कर यहां लाया गया होगा और बाद में हत्या कर दी गई। पुलिस राजन व युवक व युवतियों की तलाश कर रही है।

    पढ़ें: ज्ञानवती हत्याकांड में देवर के खिलाफ मुकदमा

    पढ़ें: छह वर्ष के बालक की ब्लेड से काट हत्या का प्रयास