Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ज्ञानवती हत्याकांड में देवर के खिलाफ मुकदमा

    By Edited By:
    Updated: Tue, 15 Jul 2014 05:19 PM (IST)

    बदायूं : दातागंज कस्बे में वृद्धा की गला दबाकर हत्या करने के मामले में मृतका के पति ने अपने भाई के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। उसने बताया है कि उसकी पत्‍‌नी के पास ही उसका भाई रहता था जो आए दिन किसी न किसी बात को लेकर झगड़ा करता रहता था। इसलिए उसने घटना को अंजाम दिया है। पुलिस ने हत्यारोपी की तलाश शुरू कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शनिवार की रात कस्बे के मुहल्ला सुंदरनगर में ज्ञानवती (60) पत्‍‌नी बांकेलाल की उसके देवर गिरधारी लाल ने गला दबाकर हत्या कर दी थी। वारदात को अंजाम देने के बाद सुबह के वक्त गिरधारी उसकी लाश की अंत्येष्टि करने चुपचाप ले जा रहा था। लोगों ने उसे लाश ले जाते देख लिया। पूछने पर वह लाश को जमीन पर पटक कर भाग गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस को लोगों ने सारी बात बताई। बताया गया कि उसका पति बाहर रहकर मेहनत मजदूरी करता है, देवर उसके साथ ही रहता था। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया, जहां गला दबाकर हत्या की पुष्टि हुई थी। सोमवार को मृतका का पति बांकेलाल घर पहुंचा और उसने अपने भाई गिरधारी लाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस हत्यारोपी को तलाश कर रही है।