Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केजरीवाल ने मीडिया पर लगाया 'पहरा', जानिए क्‍यों ?

    By Abhishek Pratap SinghEdited By:
    Updated: Wed, 22 Apr 2015 12:22 PM (IST)

    केजरीवाल मीडिया को अपने आस पास भी भटकने देना नहीं चाहते हैं। केजरीवाल के पीए ने पुलिस को ऐसा प्रबंध करने के लिए कहा है। इस बीच मौके पर पार्टी के समर्थक मीडियाकर्मियों पर पानी का पाउच फेंककर उन्‍हें दूर रहने की हिदायत दे रहे हैं।

    Hero Image

    नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को इन दिनों मीडिया का खौफ खाए जा रहा है। एक जमाना था जब वो बिना मीडिया के कोई काम नहीं करते थे लेकिन आज ये हालत है कि वो मीडिया को अपने आस पास भी भटकने देना नहीं चाहते हैं। केजरीवाल के पीए ने पुलिस को ऐसा प्रबंध करने के लिए कहा है। इस बीच मौके पर पार्टी के समर्थक मीडियाकर्मियों पर पानी का पाउच फेंककर उन्हें दूर रहने की हिदायत दे रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें- किरायेदारों को नहीं मिल रहा केजरीवाल की योजना का लाभ

    उन्होंने अपने पीए को साफतौर पर निर्देश दे दिए हैं कि मीडिया उनके आस पास भी ना आए और इसलिए पुलिस की सहायता ली जाए। आम आदमी पार्टी आज जंतर मंतर पर भूमि अधिग्रहण बिल का विरोध करेगी ऐसे में केजरीवाल ने पुलिस वालों साफ तौर पर कहा है कि ये सुनिश्चित किया जाए कि मीडिया उनके पास ना आए।

    यह भी पढ़ें- सीएम केजरीवाल की सभा में हंगामा, बवाना में लोगों ने किया प्रदर्शन
    इसके पीछे की कहानी ये हो सकती है कि प्रशांत भूषण और योगेंद्र यादव को पार्टी से निकाल दिया गया इसके बाद कई तरह के सवाल सामने आए और इन सवालों से बचने के लिए केजरीवाल मीडिया से भागे भागे फिर रहे हैं।
    गौरतलब है कि मंगलवार को बवाना में ट्रीटमेंट प्लांट के उद्घाटन समारोह में भी केजरीवाल मीडिया से दूर दूर रहे।

    यह भी पढ़ें- असंपादित: केजरीवाल ने नौकरशाहों को चेताया