Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीएम केजरीवाल की सभा में हंगामा, बवाना में लोगों ने किया प्रदर्शन

    By anand rajEdited By:
    Updated: Tue, 21 Apr 2015 05:02 PM (IST)

    दिल्ली के बवाना में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की सभा में हंगामा हो गया। हंगामा पानी की समस्या को लेकर हुआ। स्थानीय लोगों ने हाथ में गंदे पानी की बोतल लेकर सभा में पहुंचे और फिर मंच के पास पहुंच हंगामा करने लगे। हंगामा बढ़ता देख मुख्यमंत्री केजरीवाल वहां से चुपचाप

    Hero Image

    नई दिल्ली। दिल्ली के बवाना में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की सभा में हंगामा हो गया। हंगामा पानी की समस्या को लेकर हुआ। स्थानीय लोगों ने हाथ में गंदे पानी की बोतल लेकर सभा में पहुंचे और फिर मंच के पास पहुंच हंगामा करने लगे। हंगामा बढ़ता देख मुख्यमंत्री केजरीवाल वहां से चुपचाप अपनी कार से निकल गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल सीएम अरविंद केजरीवाल बवाना में जल शोधन संयंत्र के उद्घाटन कार्यक्रम में पहुंचे। उनके साथ उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी मौजूद थे। जब सिसोदिया मंच से भाषण दे रहे थे तभी कुछ स्थानीय लोग गंदे पानी की बोतल लेकर सप्लाई के संबंध में शिकायत लेकर मुख्यमंत्री के पास जाने लगे। इस दौरान जब उन्हे रोका गया तो वे प्रदर्शन करने लगे। धीरे-धीरे लोगों की भीड़ बढ़ती चली गई और फिर हंगामा शुरू हो गया। इस दौरान सीएम केजरीवाल चुपचाप अपनी कार में बैठ कर निकल गए। हैरानी की बात ये रही कि जब उनसे मीडिया ने सवाल पूछा तो वे बिना कुछ बोेले ही निकल गए।

    वहीं हंगामे से पहले जब सीएम केजरीवाल मंच से भाषण दे रहे थे तब उन्होंने कहा कि 2003 में ये प्लांट बन गया था। 12 साल में कांग्रेस सरकार जो नहीं कर पाई आज हमने दो महीने में कर दिखाया। केजरीवाल ने कहा कि एक हफ्ते के भीतर बवाना औद्योगिक क्षेत्र में बिजली की सप्लाई पहुंच जाएगी।

    ये भी पढ़ेंःखेतान का पलटवार, कहा- 'पीआइएल से पैसा उगाहते हैं भूषण'

    ये भी पढ़ेंः कुमार विश्वास की राहुल गांधी को चुनौती