Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खेतान का पलटवार, कहा- 'पीआइएल से पैसा उगाहते हैं भूषण'

    By Rajesh NiranjanEdited By:
    Updated: Tue, 21 Apr 2015 02:50 PM (IST)

    आम आदमी पार्टी [आप] नेता और पूर्व पत्रकार आशीष खेतान ने मंगलवार को प्रशांत भूषण के आरोपों पर पलटवार किया। उन्‍होंने कहा कि प्रशांत भूषण पीआइएल कंपनी चला रहे हैं और वे पैसे उगाहने के लिए जनहित याचिका दायर करते हैं। भूषण और योगेंद्र यादव को पार्टी से निकाले जाने के

    Hero Image

    नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी [आप] नेता और पूर्व पत्रकार आशीष खेतान ने मंगलवार को प्रशांत भूषण के आरोपों पर पलटवार किया। उन्होंने कहा कि प्रशांत भूषण पीआइएल कंपनी चला रहे हैं और वे पैसे उगाहने के लिए जनहित याचिका दायर करते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भूषण और योगेंद्र यादव को पार्टी से निकाले जाने के बाद केजरीवाल और उनके करीबियों पर भूषण और यादव के हमले तेज हो गए हैं। प्रशांत भूषण ने मंगलवार को कहा कि आप में अब जो लोग बैठे हैं, उन्होंने उसे आप से खाप पंचायत बना दिया है। उधर, शांति भूषण ने कहा कि केजरीवाल अब हिटलर हो गए हैं।

    यह भी पढ़ें : 'पंकज ने 2 और खेतान ने लिए थे 3 करोड़'

    दरअसल, एक दिन पहले ही आप के बागी नेता प्रशांत भूषण ने खेतान पर 2 जी घोटाले की आरोपी कंपनी एस्सार को बचाने का आरोप लगाया था। उन्होंने कहा था कि आशीष खेतान ने तहलका पत्रिका में एस्सार कंपनी के पक्ष में एक लेख लिखा था, जिसके बदले में कंपनी ने मैग्जीन को तीन करोड़ का चंदा दिया था।

    यह भी पढ़ें : आप के बागी गुट ने जवाब देने के लिए मांगा अतिरिक्त समय

    खेतान ने बतौर पत्रकार 31 दिसंबर 2011 को तहलका में यह लेख तत्कालीन कानून मंत्री सलमान खुर्शीद की सलाह पर लिखा था। खेतान के लेख के एवज में एस्सार कंपनी से तहलका मैग्जीन को गोवा फेस्ट के लिए तीन करोड़ का चंदा मिला था। खुर्शीद संप्रग सरकार के 15 उन मंत्रियों में शामिल थे, जिनके खिलाफ आप नेताओं ने आरोप लगाए थे। इसके साथ ही जांच के लिए एसआइटी बनाने के लिए जंतर मंतर पर धरना दिया था।

    [साभार: नई दुनिया]