Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    पश्चिम बंगाल : बेलूड़ मठ में कम तीव्रता का धमाका, कोई हताहत नहीं

    By vivek pandeyEdited By:
    Updated: Sat, 04 Apr 2015 10:30 AM (IST)

    ऐतिहासिक बेलूड़ मठ में शुक्रवार संध्या आरती के ठीक पहले धमाके की आवाज से भक्तों में दहशत फैल गई। धमाके से मठ के मंदिर की एक खिड़की का कांच टूट गया। मठ ...और पढ़ें

    Hero Image

    हावड़ा। ऐतिहासिक बेलूड़ मठ में शुक्रवार संध्या आरती के ठीक पहले धमाके की आवाज से भक्तों में दहशत फैल गई। धमाके से मठ के मंदिर की एक खिड़की का कांच टूट गया। मठ के द्वार पर जूता-चप्पल रखने के स्थान पर दो कम तीव्रता के धमाके हुए थे। घटना के तुरंत बाद मठ की सुरक्षा बढ़ा दी गई। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मठ के पदाधिकारियों से पूरी घटना की जानकारी ली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस सूत्रों के मुताबिक आरती शाम सात बजे होती है जिसकी तैयारियां चल रही थी और करीब छह बजे यह धमाका हुआ। लोगों ने देखा कि मंदिर की खिड़की का कांच टूट गया है। पुलिस को इसकी सूचना दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची। वारदात के बाद फोरेंसिक टीम भी घटनास्थल का मुआयना करने पहुंची। कुछ संदिग्धाें को हिरासत में लेकर पूछताछ भी की जा रही है।

    पटना बम ब्लास्ट मामले में बड़ी सफलता, कुंदन समेत दो अन्य चढ़े पुलिस के हत्थे

    पटना में बम विस्फोट को ले विधानसभा में जोरदार हंगामा