Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    पटना बम ब्लास्ट मामले में बड़ी सफलता, कुंदन समेत दो अन्य चढ़े पुलिस के हत्थे

    By pradeep Kumar TiwariEdited By:
    Updated: Fri, 03 Apr 2015 08:11 PM (IST)

    सोमवार को अगमकुआं थाना क्षेत्र के एमआइजी फ्लैट में टाइम बम विस्फोट करने के मामले में मुख्य आरोपी कुंदन कुमार को पुलिस ने नालंदा के एकंगरसराय इलाके से ...और पढ़ें

    Hero Image

    पटना। पटना ब्लास्ट के मुख्य आरोपी कुंदन को पुलिस ने शुक्रवार को नालंदा के दियारा क्षेत्र से दबोच लिया। इसके साथ ही कुंदन के छिपने में मदद करने वाले कमलेश और सुगंध को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। एसएसपी जितेंद्र राणा ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पूछताछ में कई और नामों का खुलासा हुई है। इसके साथ ही मामले का तार झारखंड से जुड़ रहा है। सोमवार की रात राजधानी के बहादुरपुर हाउसिंग सोसाइटी के एमआइजी फ्लैट में सोमवार की रात ब्लास्ट हुआ था। घटनास्थल से टाइमर लगे तीन जिंदा बम बरामद किए गए थे। कुंदन को दबोचने के लिए पटना पुलिस व एटीएस सोमवार की देर रात से नालंदा सहित अन्य कई इलाकों में लगातार छापामारी कर रही थी। शुक्रवार दोपहर में पुलिस को कामयाबी मिली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उगले अहम राज

    पुलिस को कुंदन के बार में पूरा रिकार्ड खंगाल लिया था। कुंदन का ननिहाल नालंदा के एकंगरडीह में था। पुलिस को जैसे ही खबर मिली कि कुंदन अपनी मां से मिलने आया है। इलाके की घेरेबंदी की गई। फिर कुंदन को दबोच लिया गया। प्राथमिक पूछताछ में उसने कई अहम राज उगले हैं। विस्फोट के बाद नक्सली और आतंकी कनेक्शन को लेकर आशंका जताई जा रही थी। पुलिस ने उसको दबोचने के लिए विशेष टीम का गठन किया था। शुक्रवार को एसएसपी जितेन्द्र राणा फोर्स के साथ नालंदा पहुंच गए। उनके साथ पटना के सिटी एसपी पूर्वी सुधीर पोरिका, डीएसपी रमाकांत भी मौजूद रहे। पुलिस अब दो अन्य आरोपियों हेमंत और अशोक को दबोचने के लिए कुंदन से जानकारी हासिल कर रही है।

    दूसरे राज्यों में भी होगी छापेमारी

    कुंदन को दबोचने के बाद पुलिस इस मामले में दो अन्य आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही। कुंदन से पूछताछ के बाद एटीएस और राजधानी पुलिस अलर्ट हो गई है। पटना पुलिस दूसरे राज्य में छापामारी के लिए निकल सकती है।

    सोमवार को हुआ था विस्फोट

    राजधानी के अगमकुआं थाना इलाके में भूतनाथ रोड बहादुरपुर हाउसिंग कालोनी में सोमवार की रात एमआइजी के ब्लॉक संख्या 12 की तीसरी मंजिल के 21 नंबर फ्लैट में टाइम बम विस्फोट हुआ था। पुलिस ने वहां से तीन जिंदा बम बरामद किए थे। विस्फोटक और तकनीक को देखते हुए राज्य पुलिस ने तत्काल राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) को जांच के लिए बुलाया था। एटीएस भी जांच कर रही है। इस मामले में कुंदन, हेमंत और अशोक को नामजद किया गया था। जिस फ्लैट में विस्फोट हुआ था, वह हेमंत का था।