Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शादी का सेट तैयार नहीं, लेकिन दूल्हे कई तैयार हैं: उद्धव

    By Edited By:
    Updated: Sat, 07 Sep 2013 03:25 PM (IST)

    भाजपा में पीएम पद के उम्मीदवार पर नरेंद्र मोदी के नाम के नाम का ऐलान के ऐलान को लेकर जिस तरह की उठापठक की स्थिति देखने को मिल रही है वह कुछ ऐसी है जैसे शादी का सेटअप तैयार न हो लेकिन दुल्हे कई तैयार हों। यह कहना है शिव सेना प्रमुख उद्धव ठाकरे का। शिवसेना के मुखपत्र सामना में लिखे अपने लेख में

    मुंबई। भाजपा में पीएम पद के उम्मीदवार पर नरेंद्र मोदी के नाम के नाम के ऐलान को लेकर जिस तरह की उठापठक की स्थिति देखने को मिल रही है वह कुछ ऐसी है जैसे शादी का सेटअप तैयार न हो लेकिन दूल्हे कई तैयार हों। यह कहना है शिव सेना प्रमुख उद्धव ठाकरे का। शिवसेना के मुखपत्र सामना में लिखे अपने लेख में उद्धव ने भाजपा और उसके नेताओं पर जमकर निशाना लगाया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें : पीएम बनते ही सब ठीक कर देंगे मोदी

    पढ़ें: पीएम प्रत्याशी पर रुख साफ करे भाजपा: उद्धव

    शनिवार को शिवसेना के मुखपत्र सामना में उद्धव ठाकरे ने नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए लिखा है कि मोदी प्रधानमंत्री बनने का ख्वाब नहीं देखते, लेकिन अब यही बात उन्हें अन्य बीजेपी नेताओं को भी समझानी चाहिए। अपने संपादकीय में उन्होंने मोदी समेत भाजपा के नेताओं पर कटाक्ष करते हुए लिखा कि मोदी ने बच्चे को तो समझा दिया है कि वह 2017 तक गुजरात के मुख्यमंत्री बने रहेंगे। लेकिन वे अपनी ही पार्टी के बड़े लोगों को कैसे समझाएंगे, जो उन्हें प्रधानमंत्री पद का दावेदार बनाने में एक दूसरे से आगे बढ़ रहे हैं।

    पढ़ें : शिवसेना ने राहुल गांधी को बताया फेल नेता

    सामना मे लिखे इस संपादकीय में उद्धव ने बेहद तीखे लहजे में भाजपा में मोदी के नाम पर चल रही उठापठक पर करारा प्रहार किया है। उन्होंने लिखा है कि बच्चे को एक चॉकलेट देकर शांत किया जा सकता है, लेकिन राजनीतिक खेल में यह पैंतरा काम नहीं करता। राष्ट्रीय राजनीति में आने वाले हर व्यक्ति के सपने ऊंचे होते हैं। उद्धव ने मोदी को अभी तक पीएम पद का उम्मीदवार घोषित न करने पर लिखा है कि भाजपा में ही मोदी को लेकर कई मत हैं, इसलिए ही तो उन्हें अब तक प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित नहीं किया जा सका है। अपने तीखे तेवर के साथ उद्धव ने लिखा है कि भाजपा की मौजूदा स्थिति ऐसी है कि जहां का सेटअप तैयार नहीं है पर दूल्हे कई तैयार हैं।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

    comedy show banner
    comedy show banner