Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तो पीएम बनते ही सब ठीक कर देंगे मोदी!

    By Edited By:
    Updated: Sun, 18 Aug 2013 05:40 AM (IST)

    स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री की आलोचना वाले नरेंद्र मोदी के भाषण की निंदा करने वाली शिवसेना ने अब उनका जमकर मजाक उड़ाया है। व्यंग्यात्मक लहजे में लिखे पार्टी मुखपत्र 'सामना' की संपादकीय में सेना प्रमुख उद्धव ठाकरे का कहना है कि मोदी अगर पीएम बन गए तो देश की सभी समस्याएं छूमंतर हो जाएंगी। सब ठीक हो जाएगा।

    मुंबई। स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री की आलोचना वाले नरेंद्र मोदी के भाषण की निंदा करने वाली शिवसेना ने अब उनका जमकर मजाक उड़ाया है। व्यंग्यात्मक लहजे में लिखे पार्टी मुखपत्र 'सामना' की संपादकीय में सेना प्रमुख उद्धव ठाकरे का कहना है कि मोदी अगर पीएम बन गए तो देश की सभी समस्याएं छूमंतर हो जाएंगी। सब ठीक हो जाएगा। वह दाऊद इब्राहिम, हाफिज सईद जैसे देश के दुश्मनों को पाकिस्तान से घसीट कर भारत लाएंगे और उन्हें फांसी के फंदे तक पहुंचा देंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोदी की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

    'सामना' संपादकीय के जरिये नमो की खिल्ली उड़ाने के सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए उद्धव ने कहा, 'जिन मुद्दों पर मोदी ने पीएम की आलोचना की है, कल उनका समाधान उन्हें ही खोजना होगा।' बकौल शिवसेना प्रमुख, 'अगर मोदी को सरदार पटेल की तरह दिल्ली में सत्ता मिलती है तो वह देश को दोनों से हाथों से लूटने वालों की जेल में जगह जरूर पक्की कर देंगे। इतना ही नहीं वह पाकिस्तान में छिपे बैठे दाऊद, हाफिज और टाइगर मेमन जैसे देश के दुश्मनों को उनके अंजाम तक पहुंचाएंगे। उन्हें पाकिस्तान से घसीट कर फांसी के फंदे तक ले जाएंगे।'

    वह यहीं नहीं रुके। उद्धव ने आगे कहा कि उम्मीद है मोदी स्विस बैंक में जमा काले धन को भी एक कार्गो प्लेन में भर कर देश लाएंगे। इससे किसान और गरीब खुश होंगे और कर्ज मुक्त जीवन व्यतीत करेंगे। व्यंग्य के धार को और तेज करते हुए शिवसेना सुप्रीमो ने उम्मीद जताई, 'रुपये में गिरावट का सिलसिला खत्म हो जाएगा। मोदी के जमाने में वह तेजी से मजबूत होगा। हमें पक्का भरोसा है कि अगर मोदी को सत्ता मिलती है तो पाकिस्तानी हमारी सीमा में घुसपैठ कर किसी भी भारतीय सैनिक की हत्या नहीं कर पाएंगे। फिर सिंधुरक्षक की तरह किसी भी पनडुब्बी में आग भी नहीं लगेगी। मोदी सब ठीक कर देंगे, इस बारे में किसी को संदेह नहीं होना चाहिए।'

    संपादकीय में आडवाणी का भी जिक्र है। कहा गया है कि आडवाणी ने पीएम की आलोचना के औचित्य पर सवाल उठाया था। वह पक्के देशभक्त हैं और उन्हें काफी अनुभव भी है। भाजपा आज जो फसल काट रही है वह आडवाणी की मेहनत का ही नतीजा है। यह समझना चाहिए कि आडवाणी की एक राष्ट्रीय छवि है। सामना ने गुजरात के लालन कालेज से दिए गए मोदी के भाषण के हर पहलू पर करारा व्यंग्य किया है।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

    comedy show banner
    comedy show banner