Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शिवसेना ने राहुल को बताया फेल नेता

    By Edited By:
    Updated: Mon, 21 Jan 2013 01:12 PM (IST)

    राहुल गांधी को कांग्रेस का उपाध्यक्ष बनाए जाने को शिवसेना ने ज्यादा तव्वजो न देते हुए उन पर जमकर निशाना साधा है। पार्टी ने अपने मुखपत्र में राहुल को एक नाकाम नेता बताया है।

    Hero Image

    मुंबई। राहुल गांधी को कांग्रेस का उपाध्यक्ष बनाए जाने को शिवसेना ने ज्यादा तव्वजो न देते हुए उन पर जमकर निशाना साधा है। पार्टी ने अपने मुखपत्र में राहुल को एक नाकाम नेता बताया है।

    शिवसेना की पत्रिका 'सामना' के संपादकीय में राहुल गांधी को एक नाकाम नेता बताते हुए कहा गया है कि उनके नाम का मतलब है असफल युवक। लेख में कहा गया है कि कांग्रेस के बुजुर्ग नेता, जिनके बाल सफेद हो चुके हैं वो भी राहुल के पीछे-पीछे घूमते हैं। यह चाटुकारिता की पराकाष्ठा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लेख में कहा गया है कि कांग्रेस मरणासन्न स्थिति में है और ऐसे में भला राहुल गांधी पार्टी को कौन सी संजीवनी दे पाएंगे। गौरतलब है कि राहुल गांधी सोमवार को कांग्रेस उपाध्यक्ष का पदभार संभालेंगे। इससे पहले जयपुर में चिंतन शिविर में राहुल को पार्टी में दूसरे नंबर का आधिकारिक दर्जा देते हुए उपाध्यक्ष बनाया गया। इस दौरान उन्होंने भावुक भाषण दिया।

    पार्टी उपाध्यक्ष बनने के बाद राहुल ने बताया कि शनिवार रात उनकी मां सोनिया गांधी उनके कमरे में आकर रोने लगीं। सोनिया ने राहुल से कहा कि सत्ता जहर है और वे इससे बचकर रहें।

    राहुल को पार्टी उपाध्यक्ष बनाए जाने पर भाजपा ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा, हालांकि यह उनका अंदरूनी मामला है लेकिन इतना जरूर है कि कांग्रेस चाहे जो भी हथकंडा अपना ले उसे 2014 में जनता सबक सिखाकर रहेगी।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर