Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'पीएम पद के प्रत्याशी पर रुख साफ करे भाजपा'

    By Edited By:
    Updated: Fri, 12 Apr 2013 08:03 AM (IST)

    गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री पद का प्रत्याशी बनाने को लेकर अब एनडीए के घटक दलों में सुगबुगाहट तेज हो गई है। जहां भाजपा में ही उनके पक्ष और विपक्ष में कई सदस्य मौजूद हैं वहीं घटक दलों ने यह कहना शुरू कर दिया है कि इस बारे में भाजपा को अपने पत्ते खोल देने चाहिए। शिवसेना समेत जदयू न

    मुंबई। गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री पद का प्रत्याशी बनाने को लेकर अब एनडीए के घटक दलों में सुगबुगाहट तेज हो गई है। जहां भाजपा में ही उनके पक्ष और विपक्ष में कई सदस्य मौजूद हैं वहीं घटक दलों ने यह कहना शुरू कर दिया है कि इस बारे में भाजपा को अपने पत्ते खोल देने चाहिए। शिवसेना समेत जदयू ने इसके लिए मुहिम तेज कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने कहा है कि भाजपा के सबसे बड़ा घटक दल होने के नाते उसकी यह जिम्मेदारी है कि वह अपने प्रत्याशी के बारे में अन्य सदस्यों की शंकाओं को समाप्त करे। वही जदयू के अध्यक्ष शरद यादव ने कहा है कि भाजपा को इस बाबत अपना रुख स्पष्ट कर देना चाहिए। उन्होंने कहा कि मोदी को लेकर चल रही अटकलों को तभी विराम लगाया जा सकता है जब इस बारे में पार्टी अपनी स्पष्ट राय रखे। ठाकरे के मुताबिक मोदी के नाम पर पार्टी को अन्य दलों को साथ लेकर एक बैठक करनी चाहिए, जिसके बाद यदि सभी में सहमति बनती है तो आगे का कदम उठाना चाहिए।

    उद्धव का मानना है कि गुजरात चुनाव के साथ ही मोदी ने आम चुनाव की तैयारी भी शुरू कर दी थी। अब समय आ गया है जब मोदी के नाम पर पीएम प्रत्याशी को लेकर भाजपा सभी से राय लेने के बाद अपने पत्ते इस बाबत खोल दे।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

    comedy show banner
    comedy show banner