Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    असम में डायन बता दो महिलाओं को जिंदा गाड़ा

    By Abhishek Pratap SinghEdited By:
    Updated: Wed, 02 Nov 2016 04:45 AM (IST)

    असम के नगांव जिले में सिलफाटा नहारबाड़ी में सोमवार को कुछ ग्रामीणों ने दो महिलाओं को डायन बताकर उन्हें जिंदा गाड़ दिया। ...और पढ़ें

    नगांव, प्रेट्र : असम के नगांव जिले में सिलफाटा नहारबाड़ी में सोमवार को कुछ ग्रामीणों ने दो महिलाओं को डायन बताकर उन्हें जिंदा गाड़ दिया।

    पुलिस ने बताया कि इन महिलाओं में सावनी गौर (48) और सागो गौर (60) शामिल हैं। मंगलवार सुबह सूचना मिलने के बाद पुलिस ने उनके शव बरामद किए।

    पुलिस का कहना है कि इस सिससिले में दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि अन्य आरोपी फरार हैं। घटना को अंजाम देने वाले तीनों भाइयों की शिनाख्त बासू गौड़, सानू गौड़, कुमार सानू गौड़ के रूप में की गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गिरफ्तारी के बाद एक आरोपी का कहना था कि उनके कुंए में दोनों महिलाओं ने जादू-टोना कर दिया था, जिसके चलते उनके कुंए का पानी खराब हो गया था।

    उन्होंने दोनों महिलाओं से पानी को ठीक करने की कई बार गुहार लगाई लेकिन उन्होंने बात नहीं मानी। इसके बाद हम तीनों भाइयों ने दोनों महिलाओं की हत्या का निश्चय कर लिया।

    पुलिस के मुताबिक तीनों भाइयों ने दोनों महिलाओं को अपने कुंए में जिंदा फेंक दिया, फिर ऊपर से मिट्टी और बालू डालकर उसे भर दिया, जिसके चलते दोनों महिलाओं की मौत हो गई।

    पुलिस ने कुंए से मिट्टी निकालकर दोनों शवों को बरामद किया और पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल में भेज दिया। इस संबंध में पुलिस ने हत्या का एक मामला दर्ज कर जांच आरंभ कर दिया है।

    आरोपियों ने बताया कि उन्होंने सोचा था कि इस घटना की किसी को खबर नहीं लगेगी। तीनों को अपने किए पर कोई पछतावा नहीं है।

    पढ़ें- कड़ी सुरक्षा में खंडवा लाए गए 5 सिमी आतंकियों के शव

    पढ़ें- पाक उच्चायोग में हैं 16 और जासूस : महमूद अख्तर