Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    कड़ी सुरक्षा में खंडवा लाए गए 5 सिमी आतंकियों के शव

    By Abhishek Pratap SinghEdited By:
    Updated: Wed, 02 Nov 2016 01:08 AM (IST)

    भोपाल जेल से फरार होने के बाद पुलिस एनकाउंटर में मारे गए आठ में से पांच सिमी आतंकियों के शव मंगलवार को कड़ी सुरक्षा में खंडवा लाए गए। इससे पहले भोपाल ...और पढ़ें

    नई दुनिया, खंडवा : भोपाल जेल से फरार होने के बाद पुलिस एनकाउंटर में मारे गए आठ में से पांच सिमी आतंकियों के शव मंगलवार को कड़ी सुरक्षा में खंडवा लाए गए। इससे पहले भोपाल पहुंचकर आतंकियों के परिजन ने शवों की शिनाख्त की। इधर, इस पूरे घटनाक्रम के बाद खंडवा हाई अलर्ट पर है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस मंगलवार की शाम करीब सात बजे अकील खिलजी, अमजद, जाकिर, सलीक और मेहबूब के शव एंबुलेंस में लेकर गुलमोहर कॉलोनी पहुंची। लोहारी नाके से गुलमोहर कॉलोनी तक करीब 400 पुलिसकर्मी तैनात रहे। एंबुलेंस के लिए पुलिस ने आसपास के रास्ते ब्लॉक कर दिए थे।एंबुलेंस के आगे और पीछे पुलिस अधिकारियों के वाहन चल रहे थे।

    शव को कॉलोनी में मस्जिद के पास ही एक स्थान पर लाया गया। यहां पहले से टेंट लगाकर अन्य व्यवस्थाएं की गई थी। महिलाएं भी बड़ी संख्या में यहां मौजूद रहीं।

    शव को एंबुलेंस से उतारने में काफी मशक्कत करना पड़ी। भीड़ अधिक होने से यह स्थिति बनी। दो शवों को उतारने के बाद तीन अन्य शव काफी देर तक एंबुलेंस में रखे रहे। इस दौरान परिजनों को शव का चेहरा दिखाने की रस्म भी अदा की गई। कुछ युवकों द्वारा नारेबाजी भी की गई।

    पांचों के शवों की शिनाख्त के लिए सोमवार शाम को ही उनके परिवार के सदस्य भोपाल पहुंच गए थे। वहां परिजन ने खंडवा शव ले जाने की मांग की। इसको देखते हुए पुलिस ने शिनाख्त कराने के बाद शव को परिजन के हवाले किया।

    पढ़ें- जेल ब्रेक की जांच एनआइए, मुठभेड़ की एसआइटी से

    पढ़ें- सिमी आतंकियों की भोपाल की पहाड़ी में ही ठहरने की थी योजना

    जेल ब्रेक की जांच एनआइए, मुठभेड़ की एसआइटी से