Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    परमाणु मिसाइल अग्नि-5 के होंगे और तीन परीक्षण

    By Kamal VermaEdited By:
    Updated: Mon, 20 Apr 2015 01:16 AM (IST)

    इंटरकांटिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल 'अग्नि-5' के अगले 12 महीने में तीन और परीक्षण किए जाएंगे। इसके बाद इसे सेना को सौंपा जा सकता है। इसकी मारक क्षमता पांच हजार किलोमीटर तक की है और इसकी जद में बीजिंग भी आ सकता है।

    नई दिल्ली। इंटरकांटिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल 'अग्नि-5' के अगले 12 महीने में तीन और परीक्षण किए जाएंगे। इसके बाद इसे सेना को सौंपा जा सकता है। इसकी मारक क्षमता पांच हजार किलोमीटर तक की है और इसकी जद में बीजिंग भी आ सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत के तरकश में कितने तीर

    रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) द्वारा विकसित अग्नि-5 एक टन वारहेड ले जाने में सक्षम है। डीआरडीओ के एक अधिकारी ने बताया कि मिसाइल 2016 के मध्य तक सेना को सौंपने के लिए तैयार हो जाएगा। दो-तीन परीक्षण की जरूरत है जिसके बाद सेना से हरी झंडी मिलने पर यह काम पूरा हो जाएगा। सेना को सौंपने की पहले तय की गई समयसीमा पूरी नहीं हो पाईं थीं।

    चीन की डीएफ 31 का जवाब है अग्नि पांच

    उन्होंने बताया कि मिसाइल के तीन परीक्षण हो चुके हैं। 31 जनवरी को तीसरी बार इसका परीक्षण मोबाइल वाहन से किया गया था। इससे मिसाइल को कहीं से भी शार्ट नोटिस पर और कम लोगों के माध्यम से दागे जाने की सुविधा मिलेगी।

    पढ़ें: अग्नि पांच की सफलता से चिढ़ा चीन बोला- भारत अब भी पीछे

    पढ़ें: अग्नि पांच की जद में आया पूरा चीन

    comedy show banner
    comedy show banner