Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    DRDO चीफ के बाद अग्नि 5 के परियोजना निदेशक की भी छुट्टी

    By Jagran News NetworkEdited By:
    Updated: Fri, 06 Feb 2015 08:34 AM (IST)

    रक्षा शोध एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) में अब एक नया विवाद सामने आ गया है। बताया जा रहा है कि अग्नि-5 मिसाइल कार्यक्रम परियोजना निदेशक रहे आरके गुप्‍ता को पद से हटा दिया है। पद से हटाए जाने के बाद आरके गुप्‍ता ने रक्षा मंत्रालय को अपनी शिकायत भेजकर संगठन

    नई दिल्ली। रक्षा शोध एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) में अब एक नया विवाद सामने आ गया है। बताया जा रहा है कि अग्नि-5 मिसाइल कार्यक्रम परियोजना निदेशक रहे आरके गुप्ता को पद से हटा दिया है। पद से हटाए जाने के बाद आरके गुप्ता ने रक्षा मंत्रालय को अपनी शिकायत भेजकर संगठन में उन्हें प्रताडि़त किए जाने का आरोप लगाया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक ओर जहां डीआरडीओ से जुड़े सूत्रों का कहना है कि गुप्ता का तबादला सामान्य प्रक्रिया के तहत हुआ है, वहीं गुप्ता ने आरोप लगाया है कि संगठन में दो वरिष्ठ अधिकारियों ने उन्हें चुनिंदा तरीके से निशाना बनाया है। इन अधिकारियों में बीते 31 जनवरी को पद से हटाए गए डीआरडीओ के पूर्व प्रमुख अविनाश चंदर शामिल हैं।

    पढ़ें - अग्नि-5' का परीक्षण सफल, जद में आया पूरा 'चीन'

    गुप्ता ने मंत्रालय को भेजी अपनी शिकायत में कहा कि उन्हें नौ जनवरी को मंत्रालय की ओर से जारी हुआ पत्र दो फरवरी को प्राप्त हुआ। इस आदेश के मुताबिक मुझे अग्नि-5 के परियोजना निदेशक पद से हटा दिया गया है। मैं इस बात से अचंभित हूं। एक वरिष्ठ वैज्ञानिक के साथ इतना बुरा बर्ताव किया गया, जबकि पूरे कार्यकाल में उनका प्रदर्शन शानदार रहा है।

    पढ़ें - सरकार ने डीआरडीओ प्रमुख अविनाश चंदर को हटाया

    comedy show banner
    comedy show banner