Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उद्धव की साथ छोड़ने वाले नेताओं को चेतावनी, कहा- राकांपा डूबता जहाज

    By Edited By:
    Updated: Mon, 24 Feb 2014 04:40 PM (IST)

    चुनावी सरगर्मियों के बीच पार्टी छोड़कर जाने वाले नेताओं को शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने चेताया है। उन्होंने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) को धोखेबाजों की पार्टी करार देते हुए इसमें शामिल होने जा रहे शिवसैनिकों को चेताते हुए कहा कि वे डूबते हुए जहाज पर सवार होने जा रहे हैं। हाल ही में शिव

    ठाणे। चुनावी सरगर्मियों के बीच पार्टी छोड़कर जाने वाले नेताओं को शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने चेताया है। उन्होंने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) को धोखेबाजों की पार्टी करार देते हुए इसमें शामिल होने जा रहे शिवसैनिकों को चेताते हुए कहा कि वे डूबते हुए जहाज पर सवार होने जा रहे हैं। हाल ही में शिवसेना को उस समय करारा झटका लगा था जब शिरड़ी लोकसभा सीट से सांसद भाऊसाहेब वाकचौरे ने कांग्रेस में शामिल होने का फैसला किया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डोंबीवली में शिवसेना, भाजपा और आरपीआइ गठबंधन की रैली को संबोधित करते हुए उद्धव ने शरद पवार के नेतृत्व वाली राकांपा और कांग्रेस की विफलताएं गिनाई। रविवार रात को रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, 'शिवसेना के संस्थापक बाल ठाकरे ने योग्य और कर्मठ शिवसैनिकों को चुना था और उन्हें बड़ा पद दिया.. लेकिन लालच के चलते उन्होंने पार्टी, उसके नेतृत्व को धोखा दिया और दूसरे दल में शामिल हो गए। आनंद परांजपे उनमें से एक हैं। उन्हें करारा सबक सिखाएं।' साथ ही कहा कि राकांपा द्वारा शिवसेना नेताओं को अपने साथ जोड़ने से हमारी पार्टी कमजोर नहीं होगी। हमारी ताकत हमारा जनाधार है जो आगामी चुनाव में साबित होगा, लेकिन जो लोग राकांपा में शामिल हो रहे हैं वे यह नहीं जानते हैं कि वे डूबते जहाज पर सवार हो रहे हैं। परांजपे वर्ष 2012 में राकांपा में शामिल हो गए थे। उन्होंने आरोप लगाया था कि पार्टी कार्यकर्ता उद्धव के नेतृत्व में घुटन महसूस करते हैं। अटकलें हैं कि महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और राकांपा के वरिष्ठ नेता अजित पवार से शनिवार को मुलाकात के बाद एक अन्य शिवसेना सांसद गणेश दुधगांवकर राकांपा में शामिल होने की तैयारी में हैं।

    उद्धव ने बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त की पैरोल की अवधि बढ़ाने की भी आलोचना की। उन्होंने कहा कि यही सुविधा अन्य लोगों जैसे कर्नल श्रीकांत पुरोहित, साध्वी प्रज्ञा सिंह और असीमानंद को भी मिलनी चाहिए। रैली को संबोधित करते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता गोपीनाथ मुंडे ने कहा कि जल्द ही हम राकांपा के दो वरिष्ठ नेताओं को शिवसेना और भाजपा में ले आएंगे। हालांकि उन्होंने इन नेताओं का नाम नहीं बताया।

    पढ़े: शिवसेना ने देवयानी के पिता को लगाई फटकार

    मोदी सियार और भाजपा झूठों की पार्टी: प्रजापति

    मोदी पर आजम का पलटवार, मुलायम भी हैं पहलवान

    comedy show banner
    comedy show banner