मोदी पर आजम का पलटवार, मुलायम भी हैं पहलवान
कैबिनेट मंत्री आजम खां ने नरेंद्र मोदी द्वारा समाजवादी पार्टी (सपा) मुखिया मुलायम सिंह यादव पर दिए गए बयान कि यूपी को गुजरात बनाने के लिए 56 इंच का सीना चाहिए पर कहा कि मुलायम पहलवान भी हैं। हम किसी से कमजोर नहीं हैं।
रामपुर। कैबिनेट मंत्री आजम खां ने नरेंद्र मोदी द्वारा समाजवादी पार्टी (सपा) मुखिया मुलायम सिंह यादव पर दिए गए बयान कि यूपी को गुजरात बनाने के लिए 56 इंच का सीना चाहिए पर कहा कि मुलायम पहलवान भी हैं। हम किसी से कमजोर नहीं हैं।
उन्होंने कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव में सपा की खिल्ली उड़ाई गई, जिस पर प्रदेश की जनता ने पार्टी को पूर्ण बहुमत से कुर्सी पर बैठाया। इस बार लोकसभा चुनाव में पार्टी शानदार तरीके से जीतेगी।
शनिवार को यहां मीडिया से मुखातिब आजम ने कहा कि मीडिया और हमारे बीच कुछ ताकतें दूरियां पैदा करना चाहती हैं, जबकि हम हमेशा से ही मीडिया का सम्मान करते रहे हैं। मीडिया ने गरीबों व मजलूमों की खबर बेहतर तरह से दिखाई, लेकिन कातिल कौन है, जख्म किसने दिया, इसको नहीं दिखाया।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर इशारा करते हुए कहा कि सभी जानते हैं कि दंगे किसके इशारों पर हुए।
पढ़ें: नेता जी ने यूपी को बर्बाद कर दिया: मोदी
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।