Move to Jagran APP

नेता जी ने यूपी को बर्बाद कर दिया : मोदी

गोरखपुर [अवनीश त्यागी]। भाजपा के प्रधानमंत्री पद के प्रत्याशी नरेंद्र मोदी ने पहली बार सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव पर सीधा निशाना साधा। यूपी को बर्बाद करने का आरोप लगाते हुए कहा, यूपी को गुजरात बनाने की हैसियत नेताजी [मुलायम] में नहीं है। इसके लिए 56 इंच का सीना होना चाहिए। मोदी ने कांग्रेस व बसपा को भी लपेटा। देश में गरीबी को बनाए रखने को कांग्रेस का सियासी एजेंडा बताते हुए जनता से अपील की कि वह 60 माह का समय दें वह देश से गरीबी हटाकर रहेंगे।

By Edited By: Published: Thu, 23 Jan 2014 04:14 AM (IST)Updated: Thu, 23 Jan 2014 09:04 PM (IST)
नेता जी ने यूपी को बर्बाद कर दिया : मोदी

गोरखपुर [अवनीश त्यागी]। भाजपा के प्रधानमंत्री पद के प्रत्याशी नरेंद्र मोदी ने पहली बार सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव पर सीधा निशाना साधा। यूपी को बर्बाद करने का आरोप लगाते हुए कहा, यूपी को गुजरात बनाने की हैसियत नेताजी [मुलायम] में नहीं है। इसके लिए 56 इंच का सीना होना चाहिए। मोदी ने कांग्रेस व बसपा को भी लपेटा। देश में गरीबी को बनाए रखने को कांग्रेस का सियासी एजेंडा बताते हुए जनता से अपील की कि वह 60 माह का समय दें वह देश से गरीबी हटाकर रहेंगे।

loksabha election banner

मानबेला मैदान में गुरुवार को छठवीं विजय शंखनाद रैली को संबोधित करते हुए मोदी के तेवर पूर्व की रैलियों से अलहदा थे। उन्होंने सपा की बनारस रैली में गुरुवार को मुलायम के हमलों का करारा जवाब दिया और मुकाबले के लिए ललकारा। कहा, 'बाप-बेटा मेरा पीछा कर रहे हैं। मुझे खुशी है कि मैं जहां भी जाता हूं, वहां दोनों पहुंच रहे हैं।'

यूपी को गुजरात न बनने देने वाले मुलायम के बयान का जबाव देते हुए कहा 'नेताजी आपको पता है गुजरात का मतलब क्या होता है? नेताजी आपकी हैसियत नहीं है कि यूपी को गुजरात बना दें। इसके लिए 56 इंच चौड़ा सीना होना चाहिए।' यूपी को गुजरात बनाने के लिए 24 घंटे और 365 दिन बिजली देनी होगी। गुजरात बनने का मतलब 10 प्रतिशत कृषि विकास दर बना रहना है। यूपी का केवल 3-4 प्रतिशत पर लुढ़क जाना भी हैसियत बताता है।

मोदी ने यूपी को विकास में गुजरात से आगे करने के लिए दस वर्ष को समय मांगा। मोदी ने गन्ना समस्या से लेकर दूध उत्पादन में पिछड़ापन, गरीबी व बेरोजगारी, दंगा व कानून व्यवस्था जैसे मुद्दों पर भी सपा सरकार को खूब धोया। बोले, जो सरकार स्कूल कालेजों में परीक्षा समय से नहीं करा सकी वह चीनी मिलों को कैसे चला सकती है? बकाया गन्ना मूल्य भुगतान और फर्टिलाइजर कारखाना बंद होने जैसी किसानों को छूने वाली समस्याओं का ठीकरा भी सपा पर फोड़ा।

मोदी ने यूपी को विकास की दृष्टि में गुजरात से आगे कर देने का प्लान भी बताया। उनका कहना था दस वर्ष में यूपी को ऐसा बना देंगे कि गुजरात के लोग यहां रोजगार पाने आएंगे। यहां इतने प्राकृतिक संसाधन है, जिनका सदुपयोग किया जाए तो अकेला प्रदेश देश की गरीबी दूर कर सकता है।

मोदी ने कहा यूपी में कृषि को आधुनिक बनाने की जरूरत है। इसके लिए खेती को तीन हिस्सों में बांटना होगा। पहला हिस्सा परंपरागत खेती है। जिसमें आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल हो। दूसरा पशुपालन अमूल जैसी योजना और तीसरा खेत की मेड़ पर पौधारोपण करना।

सबका मालिक एक है

मोदी ने 'सबका मालिक एक है' वाक्य की नई परिभाषा देते हुए बताया कि सबका यानी स-सपा, ब-बसपा, का-कांग्रेस बताते हुए एक मालिक के रूप में सोनिया की ओर इशारा किया। चार राज्यों के विधान सभा चुनाव में भाजपा की जीत का आंकडा देते हुए दलित और पिछड़े वोटों का ठेकेदार बताने वाली बसपा व कांग्रेस को भी आईना दिखाया। पूर्वाचल में भाजपा से दूर हुए पिछड़ों को रिझाने की मोदी ने कोई कसर नहीं छोड़ी।

ये भी पढ़ें: मुलायम ने भी मोदी पर साधा निशाना, कहा- खून से रंगे हैं हाथ

पढ़ें: मोदी के बारे में सवाल करने पर स्वामी स्वरूपानंद ने पत्रकार को जड़ा थप्पड़

स्थानीय मसलों को उठाते हुए गीता प्रेस जैसी संस्थाओं को सराहा। सरदार पटेल की पुण्यतिथि पर एकता दौड़ के आयोजन पर यूपी नौजवानों को बधाई दी। सुभाष चंद बोस की जयंती पर मोदी ने तुम मुझे 60 महीने का शासन दो, मै तुम्हें सुख चैन दूंगा, नारा दिया। लोकसभा की 13 सीटों वाले गोरखपुर क्षेत्र में आयोजित रैली उमड़ी भीड़ से भाजपाई काफी गदगद दिखे। मंच पर आने से पहले मोदी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह व सांसद योगी आदित्य नाथ के साथ गोरखनाथ मंदिर पहुंचे और पूजन अर्चन किया और महंत अवैद्यनाथ जी महाराज से आशीर्वाद लिया।

पढ़ें: सूबे में भाजपा से सीधा मुकाबला मान रही बसपा

मोदी उवाच

-गोरखपुर ने मुझे जीत लिया है। वादा रहा कि इस प्यार को ब्याज समेत विकास के रूप में लौटाऊंगा।

-जनता ने कांग्रेस की विदाई की तैयारियां कर ली है।

-यह भीड़ बदलती हवा का रुख बतलाती है।

-क्या गरीबों को वोट बैंक बनाने वाले कांग्रेसियों को सहेंगे।

-कांग्रेस की मानसिकता दलित विरोधी है।

-नेता जी (मुलायम सिंह) की हैसियत नहीं कि उत्तर प्रदेश को गुजरात बना सकें।

-उत्तर प्रदेश में इतनी प्राकृतिक संपदा है कि पूरे देश की शक्ल बदल सकता है।

-श्वेत क्रांति की यहां जरूरत है। यूपी में अमूल जैसी डेयरी खुल सकती है।

-यूपी में स्कूलों एवं कालेजों में समय से परीक्षाएं नहीं होती हैं। यहां समय से चीनी मिलें क्या चलेंगी ।

-आखिर इतने सालों से यहां का खाद कारखाना एवं अधिकतर चीनी मिलें क्यों बंद पड़ी हैं।

-यूपी में किसान ब्लैक में फर्टिलाइजर खरीदता है।

-हम हिंदुस्तान को रोते हुए, खून से लथपथ नहीं देखना चाहते है।

-बेटी का जन्म हो तो पांच पेड़ लगाएं। उसके विवाह का सारा खर्च इन पेड़ों से निकल सकता है।

-आपने 60 साल कांग्रेस को दिए हैं हम तो आप से सिर्फ 60 महीने मांग रहे हैं। देश की तस्वीर बदल देंगे। आप को सुख चैन की जिंदगी दूंगा।

-एक चाय वाला, एक गरीब का बेटा सिर ऊंचा करे ऐसे में कोई कांग्रेसी नेता उसको सह नहीं पाता है।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.