Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खून से सने हैं मोदी के हाथ: मुलायम

    By Edited By:
    Updated: Thu, 23 Jan 2014 08:25 PM (IST)

    वाराणसी। रामनगर में समाजवादी पार्टी की 'देश बचाओ, देश बनाओ' रैली में पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह और अन्य नेताओं ने भाजपा की ओर से प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा। मोदी पर हमले के लिए खून से सने हाथ, इंसानियत का हत्यारा व औरतों का दुश्मन जैसे जुमले उछले,तो मीडिया पर भी सपा नेताओं के तेवर तल्ख थे।

    वाराणसी। रामनगर में समाजवादी पार्टी की 'देश बचाओ, देश बनाओ' रैली में पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह और अन्य नेताओं ने भाजपा की ओर से प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा। मोदी पर हमले के लिए खून से सने हाथ, इंसानियत का हत्यारा व औरतों का दुश्मन जैसे जुमले उछले,तो मीडिया पर भी सपा नेताओं के तेवर तल्ख थे। मुलायम सिंह ने गुजरात दंगों का जिक्र करते हुए कहा, मोदी के हाथ खून से सने हैं और वह महिलाओं की आबरू लूटने व खून की होली खेलने वालों से आपको सावधान करने आए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुजरात में मुझे दी गई धमकी

    मुलायम बोले, 'जिस वक्त गुजरात दंगों में झुलस रहा था, मैं लोगों के जख्मों पर मरहम लगाने अहमदाबाद पहुंचा तो मुझे सुरक्षा के नाम पर यह कहकर रोक दिया गया कि आपके जाने से हालात बिगड़ सकते हैं। एक तरह से मुझे धमकी भी दी गई कि आपकी वहां जान जा सकती है। मोदी के आदमियों ने महिलाओं पर भी अत्याचार किए।' सपा मुखिया ने कहा, 'मेरा फासिस्ट ताकतों से सवाल है कि क्या उन्हें प्रधानमंत्री पद के लिए दूसरा व्यक्ति नहीं मिला? बीजेपी में कोई नहीं रह गया जो प्रधानमंत्री बनने के लायक हो?' वहीं, नगर विकास मंत्री आजम खां ने नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए इंसानियत का हत्यारा बताया।

    पढ़ें: .तो कल्याण सिंह के दरवाजे पर गिड़गिड़ाए थे मुलायम

    गांधी के मूल्यों को भूली कांग्रेस

    मुलायम ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस ने गांधीजी के नाम पर सत्ता तो कई बार हासिल की मगर उनके मूल्यों, विचारों और सिद्धातों को नहीं अपनाया। उन्होंने सपाइयों को ललकारा कि वे अन्याय का मुखर विरोध करें। चुनाव में युवाओं को महत्वपूर्ण भूमिका निभानी है तभी दिल्ली में सरकार बनेगी।

    मीडिया पर बोले सपा नेता

    'उन्हें हमारी अच्छाइयां नजर नहीं आतीं। ..कम से कम अपना कैमरा मंच से पीछे भी मोड़ लें ताकि दुनिया समाजवादी पार्टी की ताकत देख सके'।

    मुलायम सिंह यादव

    ----

    'जनता ने तय कर लिया है कि दिल्ली की सत्ता किसानों का नेता ही संभालेगा मगर मीडिया को शायद यह मंजूर नहीं। मीडिया से मिलकर सांप्रदायिक ताकतें साजिश रच रही हैं। विपक्षियों की गड़बड़ियां मीडिया को नहीं दिखतीं जबकि सपा के कार्यक्रमों की गलत तस्वीर पेश की जाती है।'।

    मुख्यमंत्री अखिलेश यादव

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

    comedy show banner
    comedy show banner