Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    बीएसएफ की रेडियो ऑपरेटर भर्ती परीक्षा निरस्त

    By Edited By:
    Updated: Thu, 04 Sep 2014 06:05 PM (IST)

    बीएसएफ की रेडियो ऑपरेटर भर्ती प्रश्न पत्र लीक होने के मामले में भर्ती निरस्त कर दी गई है। बरेली में 24 अगस्त को हुई परीक्षा के लंबे समय बाद भी बीएसएफ ...और पढ़ें

    Hero Image

    लखनऊ। बीएसएफ की रेडियो ऑपरेटर भर्ती प्रश्न पत्र लीक होने के मामले में भर्ती निरस्त कर दी गई है। बरेली में 24 अगस्त को हुई परीक्षा के लंबे समय बाद भी बीएसएफ प्रशासन दावा करता रहा कि परीक्षा का प्रश्न पत्र लीक नहीं हुआ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीएसएफ भर्ती परीक्षा में पेपर लीक होने की मामले की जांच में लगी यूपी एसएटीएफ को जब इस परीक्षा में धांधली के कई मामले मिले तब इसको निरस्त करने का निर्णय लिया गया। माना जा रहा है कि प्रिंटर ने ही पेपर लीक किया है।

    गौरतलब है कि 24 अगस्त को सुरक्षा होने के बावजूद बीएसफ की परीक्षा में सेंधमारी हुई थी। लिखित परीक्षा के दौरान बरेली कॉलेज के परीक्षा केंद्र पर मथुरा का सॉल्वर पकड़ा गया। सॉल्वर पकड़े जाने की सूचना पर बरेली कॉलेज में बनाए गए परीक्षा केंद्रों पर हड़कंप मच गया। इसके बाद परीक्षार्थियों के परिचय पत्र गहनता से चेक किए गए। सॉल्वर पकड़े जाने पर उसकी बुकलेट तुरंत जमा करा ली गई। सेंटर इंचार्ज और बीएसफ ने जब पूछताछ की तो उसने अभ्यर्थी से जुड़ी सारी जानकारी दी। परीक्षा समाप्त होने के बाद पुलिस बुलाकर केंद्र प्रभारी डॉ.नसीम अख्तर ने मामला दर्ज कराया। पुलिस ने मामला दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया।

    सॉल्वर विवेक गोधर निवासी गांव हर गोविंद थाना राया मथुरा अपने दोस्त धर्मेद्र सिंह निवासी गांव इटौली थाना राया मथुरा के स्थान पर बीएसएफ की परीक्षा देने आया था। धर्मेद्र ने आवेदन फॉर्म पर अपना जो फोटो लगाया था वह विवेक की फोटो से काफी मिलता-जुलता था। इसके बाद भी बीएसएफ के पीठासीन अधिकारी इसका जिम्मेदार प्रशासन को बताया। बीएसफ परीक्षा के दौरान पेपर आउट होने से स्थानीय यूनिट ने इन्कार किया था। इसके बाद यूपी एसटीएफ की जांच-पड़ताल पर बीएसएफ की निगाहें जरूर लगी हैं। एसटीएफ ने लखनऊ में व्हाट्सएप के जरिये प्रश्नों के उत्तर भेजने के मामले में वाराणसी के अकट्हा, सारनाथ निवासी सुनील मिश्रा पुत्र शिवमोहन मिश्रा, जौनपुर के बीरबलपुर, थाना मडिय़ाहूं निवासी हरिओम शरण भारती उर्फ बबलू पुत्र त्रिवेणी लाल को नकल कराने की कोशिश में पकड़ लिया। इनके मोबाइल से व्हाट्सएप के जरिये बलिया के रोशन सिंह ने प्रश्नों के उत्तर भेजे थे। इसी के बाद एसटीएफ ने पेपर आउट का शक जताया।

    पढ़ें: पेपर आउट से बीएसएफ का इन्कार

    पढ़ें: बीएसएफ परीक्षा में पकड़ा गया सॉल्वर