पेपर आउट से बीएसएफ का इन्कार
...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, बरेली : बीएसफ परीक्षा के दौरान पेपर आउट होने से स्थानीय यूनिट ने साफ इन्कार किया है। घटना के बाद बीएसएफ के दिल्ली मुख्यालय ने इस बाबत 28वीं बटालियन भिटौरा के अफसरों से रिपोर्ट तलब की थी। यहां से जो जवाब दिल्ली भेजा गया, उसमें अफसरों ने बरेली के 31 परीक्षा केंद्रों पर सॉल्वर पकड़ने की बात तो स्वीकारी मगर अन्य गड़बड़ी पूरी तरह से नकार दी। अलबत्ता, लखनऊ एसटीएफ की जांच-पड़ताल पर बीएसएफ की निगाहें जरूर लगी हैं।
शहर के 31 परीक्षा केंद्रों पर रविवार को बीएसएफ की दो पाली में लिखित परीक्षा आयोजित हुई थी। बरेली कॉलेज में सॉल्वर पकड़ने के अलावा परीक्षा केंद्रों पर सुकून से परीक्षा संपन्न हो गई। इसी दौरान एसटीएफ ने लखनऊ में व्हाट्सएप के जरिये प्रश्नों के उत्तर भेजने के मामले में वाराणसी के अकट्हा, सारनाथ निवासी सुनील मिश्रा पुत्र शिवमोहन मिश्रा, जौनपुर के बीरबलपुर, थाना मड़ियाहूं निवासी हरिओम शरण भारती उर्फ बबलू पुत्र त्रिवेणी लाल को नकल कराने की कोशिश में पकड़ लिया। इनके मोबाइल से व्हाट्सएप के जरिये बलिया के रोशन सिंह ने प्रश्नों के उत्तर भेजे थे। इसी के बाद एसटीएफ ने पेपर आउट का शक जताया।
उधर, इस कार्रवाई के बाद बीएसएफ मुख्यालय, दिल्ली अलर्ट हो गया। मुख्यालय ने 28वीं बटालियन, भिटौरा के अफसरों से पूरे मामले की रिपोर्ट मांग ली। डिप्टी कमांडेंट मुकेश कुमार ने सोमवार शाम मुख्यालय को रिपोर्ट भेजी है। बीएसएफ की लिखित परीक्षा बरेली समेत देश के 15 प्रदेशों में आयोजित थी।
परीक्षा से 7178 अभ्यर्थी गायब
बीएसएफ की रेडियो ऑपरेटर लिखित परीक्षा में 24948 अभ्यर्थी को शामिल होना था। पहली बार परीक्षा से 7178 अभ्यर्थी गायब रहे। शहर के 31 परीक्षा केंद्रों पर मात्र 17778 अभ्यर्थी ने लिखित परीक्षा दी।
शारीरिक दक्षता परीक्षा 22 को
बीएसएफ की शारीरिक दक्षता परीक्षा देश भर में 22 सितंबर को होगी। यूपी के अभ्यर्थी की शारीरिक दक्षता परीक्षा 28 वीं बटालियन, भिटौरा में आयोजित होगी। बीएसएफ मुख्यालय से इसके निर्देश मिल चुके हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।