सूरत की एंब्रायडरी यूनिट में धमाका, 30 घायल
सूरत। सूरत के पंडसेरा स्थित एक एंब्रायडरी यूनिट में सोमवार को हुए तेज धमाके से यहां पर काम कर रहे करीब तीस मजदूर घायल हो गए। सभी घायलों को यहां के सिव ...और पढ़ें

सूरत। सूरत के पंडसेरा स्थित एक एंब्रायडरी यूनिट में सोमवार को हुए तेज धमाके से यहां पर काम कर रहे करीब तीस मजदूर घायल हो गए। सभी घायलों को यहां के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है इनमें से दस की हालत बेहद नाजुक है। डाक्टरों के मुताबिक ज्यादातर घायलों को बर्न इंज्युरी है, जबकि कुछ धमाके के बाद फैले मलबे की चपेट में आने से घायल हुए हैं। घायलों में बारह बच्चे और दो महिलाएं भी शामिल हैं। घटनास्थल पर पहुंचे फायर ब्रिगेड अधिकारियों ने आशंका जताई है कि यह धमाका यूनिट में एलपीजी के रिसने या फिर गोदाम में रखे ट्रांसफारमर की वजह से हुआ है।
अधिकारी के मुताबिक उन्हें यूनिट में शॉर्टसर्किट और धमाके की सूचना मिली थी। फिलहाल फायर ब्रिगेड इस धमाके के सही कारणों को जानने में लगी है। सूचना के तुरंत बाद फायर ब्रिगेड के साथ-साथ यहां निगम आयुक्त भी मौके पर पहुंचे हैं। अधिकारियों के मुताबिक धमाका इतना तेज था कि इससे गोदाम की दीवारें गिर गईं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।