पतजिया में आग से सात घर राख
...और पढ़ें

पीलीभीत: झूलते बिजली के तारों में शार्टसर्किट से लगी आग के कारण पतजिया गांव के सात घर राख हो गए। आग से करीब पांच लाख की क्षति का अनुमान है। इन लोगों के कपडे़ अनाज आदि जल गए।
रविवार को दोपहर की भरा-भर दोपहरी में सभी घरों में कैद होकर आराम फरमा रहे थे कि
ररिवार की दोपहर पतजिया गांव में बिजली की तारों में स्पार्किंग हुई। इससे चिंगारी जगदीश के घर में गिरी तो आग लग गई। इसके बाद छोटे लाल, विशंभर दयाल वर्मा, कंचन, प्रमोद, संतोष के घर देखते ही देखते राख हो गए। ग्रामीणों ने जुटकर जैसे तैसे आग पर काबू पाया। बाद में पुलिस एवं फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंचे।
आग से जगदीश की दो साइकिलें, अनाज, बर्तन, जेवरात सहित करीब 75 हजार और छोटेलाल के यहां पांच हजार की नकदी सहित 40 हजार, साइकिल अनाज सहित 35 हजार। कंचन के एक रिश्तेदार शिवदयाल गांव में रहते हैं उनके लड़के की शादी के लिए बैंक से लाकर रखे 20 हजार रुपया 50 कुंतल अनाज सहित एक लाख, प्रमोद की मोबाइक, अनाज, बिस्तर जलने से करीब 40 हजार, संतोष का 50 हजार का सामान अनाज जलकर राख में तब्दील हुआ है। गांव के पंकज मिश्रा के अनुसार अग्निकांड में पांच लाख की क्षति पीड़ितों को हुई है। परिवारों में कुछ भी नहीं बचा। पहने कपड़े में सभी सातों परिवारों के 40 लोग रह गए हैं। उन लोगों ने मुश्किल से आग कर काबू पाया वरना पूरा गांव तबाह हो जाता। आग की सूचना एसडीएम बीसलपुर को दे दी है। फायर बिग्रेड की गाड़ी मौके पर पहुंच गई। गाड़ी के पहुंचने तक आग पर काबू पाया जा चुका था।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।