आग से जलकर राख हुए आशियाने
...और पढ़ें

अमेठी: अज्ञात कारणों से लगी आग ने दर्जन भर लोगों के आशियानों को खाक में मिला दिया। सूचना के बाद पहुंचे अग्निशमन दल ने आग पर काबू पाया। राजस्व कर्मियों ने मौके की जांच कर क्षतिपूर्ति रिपोर्ट भेज दी है।
घटनाक्रम के मुताबिक हरदों के पूरे भक्तिन निवासी राममिलन कुम्हार के घर के पीछे से लगी आग ने देखते देखते शोभनाथ, रमदेई, रामललन तिवारी, कुंवर तिवारी, कामता कुम्हार, शारदा एवं फूलचंद्र के कच्चे मकानों को अपने जद में ले लिया। ग्रामीणों का लाख प्रयास भी पछुआ हवाओं के आगे विफल साबित हुआ। सूचना के बाद जायस से पहुंचे अग्निशमन दल ने आग पर काबू पाया। हल्का लेखपाल बाबूलाल ने पहुंचकर छति का आंकलन किया। दूसरी घटना बलभद्रपुर के लालपुर निवासी रामजस के घर के पीछे से लगी आग ने दूधनाथ व देवदत्त के आशियानों को खाक कर दिया। हल्का लेखपाल रामराज पाल व राजस्व निरीक्षक दयाशंकर श्रीवास्तव ने अग्निकांड में हुए नुकसान का जायजा लिया।
अग्निकांड में चार बकरियों की मौत
अमेठी: अज्ञात कारणों से लगी आग में चार बकरियों की गंभीर रूप से झुलसने से मौत हो गई।
धम्मौर थानाक्षेत्र के सरैया मोहन निवासी कल्लू और ननकू के घर शुक्रवार को कारणों से आग लग गई घटना में कल्लू की तीन और ननकू की एक बकरी गंभीर रूप से झुलस गई। जिसकी मौके पर ही मौत हो गई। दोनों परिवारों की गृहस्थी भी जलकर राख हो गई।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।