Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दूसरी बेंच के पास पहुंचा माल्या का केस, होगी जांच

    By Mohit TanwarEdited By:
    Updated: Mon, 27 Feb 2017 09:03 PM (IST)

    यह मामला जस्टिस आदर्श गोयल और यूयू ललित की पीठ के पास चला गया, जबकि जस्टिस कुरियन जोसेफ और आरएफ नरीमन इसकी सुनवाई कर रहे थे।

    दूसरी बेंच के पास पहुंचा माल्या का केस, होगी जांच

    नई दिल्ली, प्रेट्र। शराब कारोबारी विजय माल्या द्वारा सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की अवहेलना कर अपने बच्चों को चार करोड़ डॉलर (लगभग 266 करोड़ रुपये) भेजने के मामले में सोमवार को सुनवाई नहीं हो सकी। दरअसल, यह मामला जस्टिस आदर्श गोयल और यूयू ललित की पीठ के पास चला गया, जबकि जस्टिस कुरियन जोसेफ और आरएफ नरीमन इसकी सुनवाई कर रहे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब जस्टिस गोयल की अध्यक्षता वाली पीठ ने इस बात की जांच करने का फैसला किया है कि किस तरह यह मामला उसके पास पहुंच गया। एसबीआइ के नेतृत्व में बैंकों के एक समूह ने यह याचिका दायर की है। जस्टिस गोयल ने कहा कि मामलों को सूची में लगाने का एक तरीका निर्धारित है। इस तरह से सूची नहीं बनाई जा सकती है। पीठ को बताया गया कि जस्टिस जोसेफ की पीठ इस मामले की सुनवाई कर रही है। इसके बाद अदालत ने मामले की सुनवाई तीन मार्च तक के लिए टाल दी।

    ये भी पढ़ें: बीएमसी मेयर को लेकर भाजपा अौर शिवसेना में जारी है शीतयुद्ध

    बैंकों के वकील अटॉर्नी जनरल मुकुल रोहतगी ने कहा कि वे चाहते हैं कि अब यह मामला दूसरी बेंच में नहीं जाए। इस पर कोर्ट ने कहा कि इसका कुछ कारण तो होना चाहिए। अब हम पहले इस बात की जांच करेंगे कि मामला हमारे पास आया कैसे?

    इससे पहले जस्टिस जोसेफ की अध्यक्षता वाली पीठ ने माल्या से बताने को कहा था कि अदालत के आदेश के बावजूद कैसे उन्होंने अपने बच्चों के खातों में चार करोड़ डॉलर ट्रांसफर कर दिया।

    ये भी पढ़ें:  कांग्रेस ने की पीएम के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग