बीएमसी मेयर को लेकर भाजपा अौर शिवसेना में जारी है शीतयुद्ध
शिवसेना ने कहा कि हम उन लोगों को सलाम करते हैं, जो 'साला मैं तो कांग्रेसवाला बन गया' की धुन पर नाच रहे हैं।
मुंबई (जेएनएन)। महाराष्ट्र और केंद्र में भाजपा के साथ सरकार चला रही शिवसेना ने अपनी सहयोगी पार्टी पर हमला करते हुए उसे कांग्रेस का संस्करण करार दिया है। पार्टी के मुखपत्र सामना ने सोमवार के संपादकीय में लिखा, 'मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस ने कहा था कि वे कांग्रेस से कभी समझौता नहीं करेंगे।
लेकिन कांग्रेस और राकांपा के कई सदस्यों को भाजपा में शामिल कर उन्होंने पार्टी को कांग्रेस का संस्करण बना दिया है।' शिवसेना ने कहा कि हम उन लोगों को सलाम करते हैं, जो 'साला मैं तो कांग्रेसवाला बन गया' की धुन पर नाच रहे हैं।
फडणवीस कह सकते हैं कि भाजपा कांग्रेस के साथ नहीं जाएगी, लेकिन कश्मीर में वह पाकिस्तान समर्थक महबूबा मुफ्ती के साथ सरकार बना सकती है। कांग्रेस संदिग्ध है, लेकिन अफजल गुरु की समर्थक महबूबा के साथ सत्ता साझा करना तो और खतरनाक है। शिवसेना ने कहा कि मुंबई के मेयर मुद्दे पर भाजपा नेताओं के बयान खाली बर्तन पीटने जैसा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।