Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कांग्रेस ने की पीएम के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग

    By Sachin BajpaiEdited By:
    Updated: Mon, 27 Feb 2017 08:08 PM (IST)

    उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हरीश रावत ने यहां केंद्रीय चुनाव आयोग में मुलाकात के बाद कहा, 'प्रधानमंत्री की ओर से आदर्श चुनाव आचार संहिता (एमसीसी) का उल्लंघन किया गया है।

    कांग्रेस ने की पीएम के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग

    जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। कांग्रेस ने उत्तराखंड के हरिद्वार में दस फरवरी को बिना इजाजत चुनाव सभा करने के आरोप में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ एफआइआर दर्ज करने की मांग की है। इस संबंध में शिकायत ले कर कांग्रेस मुख्यमंत्री हरीश रावत और अन्य नेताओं ने सोमवार को केंद्रीय चुनाव आयोग से मुलाकात की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हरीश रावत ने यहां केंद्रीय चुनाव आयोग में मुलाकात के बाद कहा, 'प्रधानमंत्री की ओर से आदर्श चुनाव आचार संहिता (एमसीसी) का उल्लंघन किया गया है। कांग्रेस का सात सदस्यों वाला प्रतिनिधि मंडल आज इसी बात की शिकायत करने आयोग से मिला है। राज्य में भाजपा की ओर से आचार संहिता के दूसरे उल्लंघनों पर भी शिकायत आयोग से की गई है। हमें उम्मीद है कि जल्दी ही आयोग इस पर कार्रवाई करेगा।'

    पार्टी की उत्तराखंड प्रभारी और पूर्व केंद्रीय मंत्री अंबिका सोनी भी इस मुलाकात में मौजूद थीं। उन्होंने कहा, 'प्रधानमंत्री की दस फरवरी की रैली के लिए अनुमति नहीं दी गई थी। हमने चुनाव आयोग से कहा है कि वह उनके खिलाफ नोटिस जारी करे और उनके खिलाफ एफआइआर दर्ज करवाए।' कांग्रेस पार्टी ने कहा है कि अगर चुनाव आयोग इस मामले पर तुरंत संज्ञान ले कर कार्रवाई नहीं करता है तो वह इसके खिलाफ राज्य भर में प्रदर्शन करेगा।

    उत्तराखंड विधानसभा के चुनाव प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दस फरवरी को हरिद्वार में रैली की थी। विपक्ष का आरोप है कि इसके लिए आयोग ने इजाजत नहीं दी थी। जबकि भाजपा का कहना है कि यह सिर्फ तकनीकी मामला है और इसमें प्रधानमंत्री को दोषी नहीं ठहराया जा सकता। कांग्रेस का कहना है कि ऐसे ही मामले में जब राज्य के मुख्यमंत्री हरीश रावत और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ मामला दर्ज हो सकता है तो प्रधानमंत्री के खिलाफ क्यों नहीं। आयोग ने तय समय सीमा के बाद तक रोड शो करने के आरोप में मुख्यमंत्री रावत और राहुल गांधी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।