Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    मोदी का राहुल पर पलटवार, कहा- सूटकेस से बेहतर है सूट-बूट की सरकार

    By Rajesh NiranjanEdited By:
    Updated: Sat, 30 May 2015 06:10 PM (IST)

    केंद्र की मोदी सरकार को बार-बार सूट-बूट की सरकार कहे जाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को करारा जवाब दिया है। राहुल ...और पढ़ें

    Hero Image

    नई दिल्ली। केंद्र की मोदी सरकार को बार-बार सूट-बूट की सरकार कहे जाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को करारा जवाब दिया है। राहुल पर पलटवार करते हुए मोदी ने कहा कि सूटकेस की सरकार से कहीं बेहतर है सूट-बूट की सरकार। उन्होंने कहा कि अब 60 साल बाद कांग्रेस को गरीबों को ख्याल आ रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भाजपानीत राजग सरकार का एक साल का कार्यकाल पूरा होने पर एक न्यूज एजेंसी को दिए साक्षात्कार में मोदी ने देश में व्याप्त समस्याओं के लिए कांग्रेस के लंबे शासनकाल को दोषी ठहराया। उन्होंने कहा कि देश में गरीबी अभी एक चुनौती बनी हुई है।

    कांग्रेस हमेशा गरीबों की बात करती रही, लेकिन उसने पूरी तरह से गरीबी खत्म करने के लिए ठोस कदम नहीं उठाए। उसकी नीतियों के कारण इस देश में अभी तक गरीबी व्याप्त है। कांग्रेस ने उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाने के लिए प्राकृतिक संसाधनों को मुफ्त में बांट दिया। मोदी ने कहा कि किसी भी समुदाय से भेदभाव और हिंसा सहन नहीं की जाएगी।

    वेंकैया ने राहुल काे बताया अज्ञानी, अहंकारी और अपरिपक्व

    दिल्ली में अभी नहीं थमेगी अधिकारों की 'जंग'!