Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वेंकैया ने राहुल काे बताया अज्ञानी, अहंकारी और अपरिपक्व

    By Kamal VermaEdited By:
    Updated: Sat, 30 May 2015 10:42 AM (IST)

    पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुलाकात को लेकर राहुल गांधी की आलोचना का केंद्रीय मंत्री एम वेंकैया नायडू ने शुक्रवार को करारा जवाब दिया। कहा कि लोग कांग्रेस नेता को गंभीरता से नहीं लेते हैं। नायडू के मुताबिक दोनों नेताओं की मुलाकात पर मनगढ़ंत कहानी

    हैदराबाद। पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुलाकात को लेकर राहुल गांधी की आलोचना का केंद्रीय मंत्री एम वेंकैया नायडू ने शुक्रवार को करारा जवाब दिया। कहा कि लोग कांग्रेस नेता को गंभीरता से नहीं लेते हैं। नायडू के मुताबिक दोनों नेताओं की मुलाकात पर मनगढ़ंत कहानी गढ़ राहुल ने दरअसल अपनी अज्ञानता, अहंकार और अपरिपक्वता का ही परिचय दिया है। वेंकैया के अनुसार यही कारण है कि लोगों ने राहुल गांधी को पिछले 10 वर्षो से गंभीरता से नहीं लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोदी-मनमोहन की मुलाकात पर नायडू ने संवाददाताओं से कहा, 'जो विनम्रता से काम करते हैं, वे दूसरे कई लोगों से बात करते हैं और उनसे सलाह लेते हैं। प्रधानमंत्री सलाह लेना जानते हैं। इसमें कोई बुराई नहीं है।' अर्थव्यवस्था के बारे में पूर्व पीएम से सीख लेने के बारे में पूछे जाने पर केंद्रीय मंत्री ने कहा, 'हम सभी जानते हैं कि कांग्रेस और मनमोहन के राज में अर्थव्यवस्था की कैसी दुर्गति हुई थी।' राहुल ने शुक्रवार को कहा था कि मुलाकात में मनमोहन ने अर्थव्यवस्था पर मोदी को सीख दी।

    पढ़ें: आइआइटी में छात्र ग्रुप बैन करने पर भड़के राहुल, स्मृति ने ली चुटकी

    वित्त वर्ष 2014-15 के दौरान 7.3% देश का जीडीपी ग्रोथ