सुब्रमण्यम स्वामी का आरोप, 2012 में इमरजेंसी लगाना चाहती थीं सोनिया
अपने बयानों के लिए पहचाने जाने वाले सुब्रमण्यम स्वामी ने सोनिया गांधी पर वर्ष 2012 में हिंदू आतंकवाद के नाम पर देश में इमरजेंसी लगाने का आरोप लगाया है।
नई दिल्ली (एएनआई)। भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने आज एक बार फिर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पर हमला बोला है। उन्होंने आरोप लगाया है कि सोनिया गांधी 2012 में देश में आपातकाल लगाना चाहती थीं। एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान उन्होंने कहा कि वर्ष 2012 में सोनिया गांधी ने देश में हिंदू आतंकवाद का हवाला देकर आपातकाल की घोषणा करने का फैसला किया था।
सुब्रमण्यम स्वामी से नाराज भाजपा नेतृत्व, मिलेगी नसीहत
स्वामी ने जेटली के साथ तनाव की खबरों का खंडन किया। उन्होंने माहौल को हल्का करते हुए कहा कि वैसे जेटली जी कोट-पैंट में स्मार्ट लगते हैं। उन्होंने उन मीडिया रिपोर्टों को भी खारिज कर दिया जिसमें कहा गया था कि भाजपा उनके बयान से खासा नाराज है। स्वामी ने हाल ही में ट्वीट किया था कि कोट और टाई में केंद्रीय मंत्री वेटर जैसे लगते हैं। जब भी वे विदेश जाएं तो उन्हें परंपरागत भारतीय वस्त्र पहनने के निर्देश दिए जाने चाहिए। उनका परोक्ष निशाना केंद्रीय वित्त मंत्री थे।
उन्होंने अपने बयान पर सफाई देते हुए कहा कि वह अब भी पार्टी की बैठकों को संबोधित कर रहे हैं। स्वामी ने कहा कि अगर वह किसी को निशाना बनाना चाहते हैं वह खुलेआम ऐसा करते हैं।
यहां हर रोज मौत किसी न किसी के इंतजार में घूमती है
प्रख्यात वैज्ञानिक श्रीनिवासन ने NSG पर सरकार की कवायद को बताया गैरजरूरी
ट्वीट को लेकर सुब्रमण्यम स्वामी से भिड़े रॉबर्ट वाड्रा, जानें- क्या है पूरा मामला?
चालबाज चीन के अड़ंगे से NSG में भारत के लिए फिलहाल दरवाजे बंद
जानें, एनएसजी पर चीन द्वारा पाक को सपोर्ट करनेे के पीछे का सच

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।