Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    सुब्रमण्यम स्वामी से नाराज भाजपा नेतृत्व, मिलेगी नसीहत

    By Manish NegiEdited By:
    Updated: Fri, 24 Jun 2016 02:45 AM (IST)

    भाजपा नेतृत्व पार्टी नेता सुब्रमण्यम स्वामी के बयानों से काफी असहज है। संभव है कि उन्हें नाराजगी का अहसास कराते हुए जल्द ही संयत रहने की सख्त नसीहत दी जाएगी।

    नई दिल्ली, (जागरण ब्यूरो)। विवादित बयानों के कारण चर्चा में रहने वाले सुब्रमण्यम स्वामी से भाजपा नेतृत्व असहज ही नहीं ,नाराज भी है। संभव है कि उन्हें नाराजगी का अहसास कराते हुए जल्द ही संयत रहने की सख्त नसीहत दी जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भाजपा सूत्रों के अनुसार पार्टी अचंभित है कि स्वामी सरकार के ही खिलाफ जंग छेड़ने पर उतारू हैं। उन्हें कुछ कहना है तो संगठन व सरकार के अंदर भी वह कुछ लोगों तक अपनी बात पहुंचा सकते हैं। सरकार उनकी आशंकाओं पर गौर करते हुए जो उचित होगा कार्रवाई करेगी। लेकिन जिस तरह वह बेपरवाह होकर बयानबाजी कर रहे हैं उससे सरकार की छवि खराब हो रही है। संभव है कि उन्हें सीधे तौर पर भी आगाह किया जाएगा।

    अरुण जेटली का पैचवर्क, बोले-अरविंद सुब्रमण्यम पर भरोसा उनकी राय बेशकीमती