Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोनिया, राहुल और मनमोहन करेंगे पश्चिम बंगाल में कांग्रेस प्रचार

    By kishor joshiEdited By:
    Updated: Sun, 20 Mar 2016 08:40 AM (IST)

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी सहित भाजपा के अन्य शीर्ष नेता राज्य विधानसभा चुनाव में भाजपा उम्मीदवारों के लिए प्रचार करने आ ...और पढ़ें

    Hero Image

    कोलकाता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी सहित भाजपा के अन्य शीर्ष नेता राज्य विधानसभा चुनाव में भाजपा उम्मीदवारों के लिए प्रचार करने आने वाले हैं। वहीं कांग्रेस ने भी अपने केंद्रीय नेताओं और स्टार प्रचारकों को उतारने की घोषणा कर दी है। कांग्रेस ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह व कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी को प्रचार में उतारने का निर्णय लिया है। इनके साथ ही कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी भी राज्य में प्रचार करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें: चुनाव आयोग के कड़े तेवर से पुलिस-प्रशासन व नेताओं की उड़ी नींद

    प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर चौधरी ने शनिवार को संवाददाताओं को बताया कि राहुल, सोनिया सहित 40 स्टार प्रचारकों की सूची केंद्रीय कमेटी को सौंपी गई है। इसमें अभिनेत्री नगमा व क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन का नाम भी शामिल है। बताया जा रहा है कि प्रथम चरण के मतदान से पहले राहुल गांधी पुरुलिया में प्रचार करेंगे। वहीं सोनिया दीपा दासमुंशी के लिए भवानीपुर सीट से प्रचार करेंगी। पार्टी के केंद्रीय स्तर के अन्य नेता भी विभिन्न उम्मीदवारों के लिए प्रचार करेंगे।

    पढ़ें: बंगाल में प्रचार की कमान संभालेंगे 40 दिग्गज कांग्रेसी