Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बंगाल में प्रचार की कमान संभालेंगे 40 दिग्गज कांग्रेसी

    By Abhishek Pratap SinghEdited By:
    Updated: Sat, 19 Mar 2016 09:20 PM (IST)

    पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के लिए 40 स्टार प्रचारक कमान संभालेंगे। इन स्टार प्रचारकों में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, उपाध्यक्ष राहुल गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, सलमान खुर्शीद, गुलाम नबी आजाद, राज बब्बर, अजहरुद्दीन, नगमा आदि शामिल हैं।

    कोलकाता : पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के लिए 40 स्टार प्रचारक कमान संभालेंगे। इन स्टार प्रचारकों में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, उपाध्यक्ष राहुल गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, सलमान खुर्शीद, गुलाम नबी आजाद, राज बब्बर, अजहरुद्दीन, नगमा आदि शामिल हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खबर है कि संभावित स्टार प्रचारकों की सूची चुनाव आयोग को भी सौंप दी गई है। शनिवार को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में पार्टी की पश्चिम बंगाल इकाई के अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने बताया कि प्रदेश नेतृत्व की ओर से संभावित सूची केंद्रीय नेतृत्व को सौंप दी गई है।

    सूत्रों के मुताबिक प्रथम चरण में राहुल गांधी पुरुलिया जिले में प्रचार करेंगे, जबकि सोनिया गांधी तीसरे चरण के दौरान प्रचार का मोर्चा संभालेंगी।