Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तवी नदी में डूबे दो जवानों के शव बरामद

    By Gunateet OjhaEdited By:
    Updated: Sun, 07 May 2017 10:19 PM (IST)

    दोनों जवान 14 ईएमई रेजीमेंट के थे।

    तवी नदी में डूबे दो जवानों के शव बरामद

    जागरण संवाददाता, ऊधमपुर। डिब्बर इलाके में शनिवार शाम तवी नदी में नहाते समय लापता हुए सेना के दोनों जवानों के शव घटनास्थल से आधा किलोमीटर दूर बरामद हुए। शवों को पोस्टमार्टम के लिए सेना के अधिकारियों को सौंप दिया गया। दोनों जवान 14 ईएमई रेजीमेंट के थे। उनकी पहचान विनोद सिंह (35) पुत्र सरदार सिंह निवासी सुरजपुर, मध्यप्रदेश और अंशुल (45) पुत्र शैलेंद्र निवासी उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस ने बताया कि डिब्बर में बीएसएफ की फायरिंग रेंज है, जिसका प्रयोग सेना अभ्यास के लिए करती है। शनिवार को दोनों जवान फायरिंग रेंज पर रेजीमेंट के टुकड़ी के साथ गए थे और संतरी की ड्यूटी पर तैनात थे। शनिवार को गर्मी काफी ज्यादा थी, जिस कारण फायरिंग खत्म होते ही दोनों नहाने के लिए पास ही डिब्बर इलाके में तवी नदी में चले गए।

    रात में अंधेरा होने के कारण तलाश संभव न होने पर सेना व पुलिस ने सर्च ऑपरेशन रोक दिया। रविवार सुबह फिर सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया और गोताखोरों की मदद से करीब दो घंटे बाद पुलिस ने शवों को बरामद कर लिया। पुलिस ने औपचारिकताएं पूरी करने के बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल के शव गृह में भिजवा दिया, जहां पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शवों को सेना के अधिकारियों को सौंप दिया।

    यह भी पढ़ेंः ओडिशा में नवीन पटनायक की नई टीम में 12 मंत्री शामिल

    यह भी पढ़ेंः पुलिस, सेना व अर्धसैनिक बल इस्तेमाल कर सकेंगे बहुरंगीय बत्ती