Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस, सेना व अर्धसैनिक बल इस्तेमाल कर सकेंगे बहुरंगीय बत्ती

    By Gunateet OjhaEdited By:
    Updated: Sun, 07 May 2017 08:20 PM (IST)

    वाहन की विंडस्क्रीन पर संबंधित सरकार की तरफ से जारी स्टिकर होना जरूरी है।

    पुलिस, सेना व अर्धसैनिक बल इस्तेमाल कर सकेंगे बहुरंगीय बत्ती

    नई दिल्ली, प्रेट्र। केंद्रीय परिवहन मंत्रालय ने एक अधिसूचना जारी करके पुलिस, सेना व अर्धसैनिक बलों के वाहनों के लिए बहुरंगीय बत्ती के इस्तेमाल की अनुमति दे दी है। इसमें लाल, सफेद व नीला रंग दिखेगा, लेकिन यह उन्हीं वाहनों पर लगाई जा सकेगी जो ड्यूटी पर होंगे। वाहन की विंडस्क्रीन पर संबंधित सरकार की तरफ से जारी स्टिकर होना जरूरी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केंद्र सरकार ने बीती 1 मई से वाहनों पर लाल, नीली बत्ती का इस्तेमाल पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया है। केवल फायर ब्रिगेड व एंबुलेंस जैसी आपातकालीन सेवाओं को बत्ती के इस्तेमाल की अनुमति दी गई है। अब सरकार ने आपदा प्रबंधन के वाहनों पर भी बत्ती के इस्तेमाल की इजाजत दी है।

    यह भी पढ़ेंः इन विशेषाधिकारों की बदौलत ही फ्रांस का राष्‍ट्रपति बनता है इतना ताकतवर

    यह भी पढ़ेंः अपने ही बने 'आप' के लिए 'विभीषण', पार्टी साख पर लगाया बट्टा