Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मीडिया को गच्चा दे गए शोभन सरकार

    मीडिया से हमेशा दूरी बनाए रखने वाले संत शोभन सरकार कैमरा रखवाने के बाद गुरुवार शाम मीडिया के लोगों से मिले। खजाने के कौतूहल पर बोले कि कल सुबह चार बजे सभी लोग गंगा नदी पुल पर आ जाइये, खजाने का दर्शन करा देंगे, तब तो आप सभी को विश्वास हो जाएगा।

    By Edited By: Updated: Sat, 19 Oct 2013 12:45 PM (IST)

    लखनऊ। मीडिया से हमेशा दूरी बनाए रखने वाले संत शोभन सरकार कैमरा रखवाने के बाद गुरुवार शाम मीडिया के लोगों से मिले। खजाने के कौतूहल पर बोले कि कल सुबह चार बजे सभी लोग गंगा नदी पुल पर आ जाइये, खजाने का दर्शन करा देंगे, तब तो आप सभी को विश्वास हो जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानिए कौन हैं शोभन सरकार

    पढ़ें: डौंड़िया खेडा में खजाने की खोज का काम शुरू

    सरकार की बात पर मीडिया कर्मी कल सुबह चार बजने के पहले ही पुल पर पहुंच गए, पर सरकार नहीं मिले। मीडिया कर्मियों ने चार बजने पर चंदिका देवी मंदिर के निकट स्थित उनके आश्रम जानकारी करने पहुंचे तो उनके करीबी राजेंद्र तिवारी ने बताया कि पुल पर सभी लोग पहुंचिए, सरकार पहुंच रहे हैं।

    पढ़ें: सरकार के आगे सरकार दंडवत

    मोबाइल पर स्वामी ओम जी ने भी यही बताया। छह बजे तक इंतजार के बाद फिर दोनों करीबियों से मोबाइल पर बात की गई तो एक दूसरे से बात करने की बात कहकर पल्ला झाड़ दिया। करीब साढ़े छह बजे स्वामी ओम जी अचानक मिले और बताया कि एक टीवी चैनल ने खजाना दिखाने की सूचना लीक कर दी थी, इसलिए शोभन सरकार ने इरादा बदल दिया।

    पढ़ें: बड़ी लंबी है उन्नाव के खजाने के दावेदारों की सूची

    पढ़ें: देश विदेश में छाया डौंड़िया खेडा

    हालांकि उन्होंने दावा किया कि टीम अपने ढंग से खोदाई कर रही है। हमारा उनको पूरा सहयोग है। खजाना जरूर मिलेगा।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर