Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ओवैसी के बयान पर भड़की शिवसेना, 'सामना' मे लिखा 'रद करो नागरिकता'

    By anand rajEdited By:
    Updated: Thu, 17 Mar 2016 11:48 AM (IST)

    सामना ने अपने संपादकीय में लिखा है कि जो 'भारत माता की जय नहीं बोलेंगे उनकी नागरिकता रद्द करो, उनका मतदान का अधिकार छीन लो।'

    Hero Image

    नई दिल्ली। भारत माता की जय नहीं बोलने संबंधी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन नेता अकबरुद्दीन ओवैसी के बयान के बाद शिवसेना ने उनपर हमला बोला है। सेना ने अपने मुखपत्र सामना मेें ओवैसी की नागरिकता रद्द करने की बात कही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सामना ने अपने संपादकीय में लिखा है कि जो 'भारत माता की जय नहीं बोलेंगे उनकी नागरिकता रद्द करो, उनका मतदान का अधिकार छीन लो।'

    ये भी पढ़ेंः एआइएमआइएम नेता ओवैसी की लखनऊ सभा पर प्रतिबंध

    सीएम फड़नवीस पर भी निशाना

    इतना ही नहीं पत्र में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस पर भी निशाना साधा गया है। लिखा गया है कि 'महाराष्ट्र में भाजपा की सरकार है और भाजपा के ही मुख्यमंत्री हैं, फिर भी ओवैसी लातुर में भारत माता का अपमान कर के वापस सही सलामत कैसे जा सकता है। इसका जवाब मुख्यमंत्री फड़नवीस को देना ही होगा।'

    'भारत माता की जय' नहीं बोलने पर विधायक महाराष्ट्र विधानसभा से निलंबित

    अन्य मुसलमानों पर भी वार

    शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना में अन्य मुसलमानों पर भी निशाना साधा है जो भारत में रह रहे हैं। पत्र में लिखा गया है कि ओवैसी ने भारत माता का अपमान किया है। अब ओवैसी के विरोध में मुसलमानों को भारत माता की जय-जयकार करना होगा। जो भारत माता की जय नहीं बोलेंगे उनकी नागरिकता रद्द करो। उनता मतदान का अधिकार छिन लो।

    ये भी पढ़ेंः ओवैसी के आवास पर लिखा देशद्रोही, हिरासत में

    देशद्रोह के लगे पोस्टर

    इससे पहले ओवैसी के बयान से नाराज एक हिन्दू सेना के कार्यकर्ता ने उनके आवास के बाहर देशद्रोही लिखा पोस्टर चिपका दिया। हालांकि पुलिस नेे उसे गिरफ्तार कर लिया।

    विधायक का निलंबन

    इसी मामले में महाराष्ट्र विधानसभा के एक विधायक के भारत माता की जय नहीं बोलने पर उन्हें पूरे बजट सत्र के लिए महाराष्ट्र विधानसभा से निलंबित कर दिया गया।

    ये भी पढ़ेंः भारत माता के बयान पर ओवैसी की जुबान काट लेनी चाहिए : मुस्लिम महासंघ