Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत माता के बयान पर ओवैसी की जुबान काट लेनी चाहिए : मुस्लिम महासंघ

    By Ashish MishraEdited By:
    Updated: Thu, 17 Mar 2016 09:53 AM (IST)

    अखिल भारतीय मुस्लिम महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष फरहत भारत मां की जय न बोलने वालों से काफी खफा है। रामपुर में फरहत ने कहा कि भारत मां की जय न बोलने वाले असदुद्दीन ओवैसी जैसे नेताओं की जुबान काट देना चाहिए।

    Hero Image

    लखनऊ। अखिल भारतीय मुस्लिम महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष फरहत भारत मां की जय न बोलने वालों से काफी खफा है। रामपुर में फरहत ने कहा कि भारत मां की जय न बोलने वाले असदुद्दीन ओवैसी जैसे नेताओं की जुबान काट देना चाहिए। उनके जैसे लोग केवल वतन के ही नहीं बल्कि पूरी कौम के दुश्मन हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फरहत ने कहा कि एआइएमआइएम (ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तहादुल मुस्लिमीन) के अध्यक्ष ओवैसी जैसे लोग मुसलमानों को कलंकित करते हैं। देश के मुसलमान हमेशा से भारत को अपनी मां मानते रहे हैं और मानते रहेंगे। अल्लामा इकबाल जिन्होंने कहा था कि सारे जहां से अच्छा ङ्क्षहदुस्तान हमारा और एक जगह यह भी कहा था कि खाक-ए-वतन का हर जर्रा देवता है। ऐसे होते हैं देश के वतनपरस्त मुसलमान। उन्होंने कहा कि मुसलमान किसी भी दूसरी कौम से ज्यादा वतनपरस्त हैं और जो मुसलमान अपने वतन से प्यार नहीं करता वह मुसलमान कहलाने का हकदार नहीं है। फरहत ने कहा कि ओवैसी जैसे लोग भाईचारे के बीच जहर घोलते हैं। उन्हें देश का मुसलमान कभी बर्दाश्त और माफ नहीं करेगा। उन्होंने मांग की कि ओवैसी की संसद सदस्यता, सुरक्षा और मिलने वाली सारी सुविधाओं को समाप्त किया जाये।