तहसीलदार को महाराष्ट्र में कुचलने का प्रयास
खनन माफियाओं पर नकेल कसने वाले एक और अधिकारी की जान लेने की कोशिश की गई। महाराष्ट्र के हिंगोली जिले में रेत के अवैध खनन की सूचना पर कार्रवाई करने पहुं ...और पढ़ें

औरंगाबाद। खनन माफियाओं पर नकेल कसने वाले एक और अधिकारी की जान लेने की कोशिश की गई। महाराष्ट्र के हिंगोली जिले में रेत के अवैध खनन की सूचना पर कार्रवाई करने पहुंचे तहसीलदार को ट्रैक्टर से कुचलने का प्रयास किया गया। पिछले दिनों ऐसी ही एक घटना हिमाचल में सामने आई थी, जिसमें अवैध खनन की सूचना पर पहुंचे एक उप जिलाधिकारी को टैक्टर ट्राली से कुचलने की कोशिश की गई थी।
रेत माफिया के अलावा अधिकारी व पुलिस वाले भी कराते थे खनन
ताजा घटना औरंगाबाद से दो सौ किमी दूर पटोंडा गांव में शनिवार की है। पुलिस के मुताबिक, विद्याचरण कडवलकर को गांव में अवैध खनन की सूचना मिली जिसके बाद वह उप प्रभागीय अधिकारी विजयनाथ भालेराव के साथ मौके पर पहुंचे। रेत खनन में जुटे लोग इन अधिकारियों को देख भागने लगे और उनमें से एक ट्रैक्टर चालक ने तहसीलदार को वाहन के नीचे कुचलकर मारने का प्रयास किया। तहसीलदार ने पास के एक गढ्डे में कूदकर जान बचाई। पुलिस का कहना है कि ट्रैक्टर मालिक और उसके ड्राइवर के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने रेत के अवैध खनन में लगे दो ट्रैक्टर जब्त किए हैं।
हिमाचल में आइएएस यूनूस खान को खनन माफिया ने ट्रैक्टर से कुचलने का किया प्रयास
गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों में खनन माफियाओं या फिर उनके दबाव में आकर राज्य सरकारों द्वारा अधिकारियों पर कार्रवाई के मामले सामने आ चुके हैं।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।