रेत माफिया के अलावा अधिकारी और पुलिस वाले भी करवाते थे खनन!
यमुना नदी में रेत के अवैध कारोबार में न केवल माफिया का एक छत्र राज है, बल्कि इसमें पुलिस और खनन विभाग भी पूरी तरह लिप्त था। अवैध खनन में विभाग के एक प ...और पढ़ें

ग्रेटर नोएडा। यमुना नदी में रेत के अवैध कारोबार में न केवल माफिया का एक छत्र राज है, बल्कि इसमें पुलिस और खनन विभाग भी पूरी तरह लिप्त था। अवैध खनन में विभाग के एक पूर्व अधिकारी के भी डंपर, पॉकलेन व जेसीबी मशीन चलती थी। एसडीएम दुर्गा के निलंबन के बाद अधिकारी ने अपने डंपर हटवा दिए।
दुर्गा का पक्ष लेने पर सोनिया पर भड़के आजम
शासन को भी इसकी भनक लगी है। बताया जाता है कि गुपचुप तरीके से शासन यह जांच करा रहा है कि इस गोरखधंधे में कौन-कौन नेता, अधिकारी और पुलिस वाले अंदर तक घुसे हुए थे। उन पर गाज गिर सकती है। जिले में यमुना और हिंडन नदी का क्षेत्र काफी दूर तक फैला हुआ है।
..तो दुर्गा का निलंबन वापस हो जाता
जिला प्रशासन ने सिर्फ रायपुर गांव में एक कंपनी को बालू निकालने का लाइसेंस दे रखा था। बाकी सभी जगहों पर अवैध तरीके से खनन हो रहा है। इस गोरखधंधे में जो भी शामिल हुआ, वह काली कमाई से कम समय में ही करोड़ों में खेलने लगा।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।