..तो दुर्गा का निलंबन वापस हो जाता: तोता राम
ग्रेटर नोएडा, जागरण संवाददाता। आइएएस अधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल के निलंबन में शासन तक बातें तोड़ मरोड़कर पहुंचाई गईं। निलंबन को मुद्दा बनाकर पार्टियों ...और पढ़ें

ग्रेटर नोएडा [जागरण संवाददाता]। आइएएस अधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल के निलंबन में शासन तक बातें तोड़ मरोड़कर पहुंचाई गईं। निलंबन को मुद्दा बनाकर पार्टियों ने राजनीति शुरू कर दी। अगर राजनीति न होती तो निलंबन वापस हो सकता था। ग्रेटर नोएडा में तोड़े गए मंदिर का मामला जल्द ही मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के समक्ष रखा जाएगा।
पढ़ें : दुर्गा के बैचमैट को कुचलने की कोशिश
उत्तर प्रदेश विधायन एवं निर्माण सहकारी संघ लिमिटेड के चेयरमैन व राज्य मंत्री का दर्जा प्राप्त तोताराम यादव ने यह बात कही। शुक्रवार को एक बैठक में शामिल होने आए यादव ने कहा कि पूर्व में भी कई अधिकारियों पर कार्रवाई हुई है लेकिन राजनीति नहीं होती थी। दुर्गा के मुद्दे पर सभी विपक्षी पार्टियों ने राजनीति शुरू कर दी थी। उन्हें लगा कि इसे मुद्दा बनाकर राजनीति को चमकाया जा सकता है। दुर्गा के निलंबन पर भविष्य में कोई भी निर्णय मुख्यमंत्री ही करेंगे। बीटा एक इलाके में मंदिर तोड़े जाने के मुद्दे पर आयोजित बैठक में उन्होंने आश्वस्त किया कि मामले को मुख्यमंत्री अखिलेश व मुलायम सिंह यादव के सामने रखा जाएगा।
पढ़ें : खुद भी नियमों का सख्ती से पालन करती हैं दुर्गा
उन्होंने तोड़े गए मंदिर को भी मौके पर जाकर देखा और वहीं पूजा भी की। बैठक में श्रीराम जानकी मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष सुशीला गड़ोदिया ने बताया कि मंदिर की स्थापना कई वर्ष पूर्व हो हुई थी। लंबे समय से पूजा हो रही थी। नियम के तहत हम लोगों ने जमीन एलाटमेंट का पांच फीसद शुल्क प्राधिकरण में जमा भी कर दिया था। लेकिन बिना नोटिस के ही प्राधिकरण ने मंदिर को तोड़ दिया। उन्होंने शासन से गलती करने वालों पर कार्रवाई और उसी स्थान पर दोबारा मंदिर का निर्माण कराने की मांग की।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।