Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सचिन की विनम्रता के मुरीद हैं पार्रिकर

    By Edited By:
    Updated: Mon, 03 Mar 2014 11:07 PM (IST)

    गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पार्रिकर ने कहा है कि महान खिलाड़ी होने के बावजूद सचिन तेंदुलकर विनम्रता की जीती-जागती मिसाल हैं। विधानसभा के चालू सत्र के दौरान सोमवार को लाए गए धन्यवाद प्रस्ताव का समर्थन करते हुए पार्रिकर ने तेंदुलकर की प्रशंसा की।

    पणजी। गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पार्रिकर ने कहा है कि महान खिलाड़ी होने के बावजूद सचिन तेंदुलकर विनम्रता की जीती-जागती मिसाल हैं। विधानसभा के चालू सत्र के दौरान सोमवार को लाए गए धन्यवाद प्रस्ताव का समर्थन करते हुए पार्रिकर ने तेंदुलकर की प्रशंसा की। विधानसभा ने भारत रत्न से नवाजे जाने पर तेंदुलकर अैर प्रोफेसर सीएनआर राव को मुबारकबाद दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुख्यमंत्री मनोहर पार्रिकर ने कहा,'मैं हाल ही में तेंदुलकर से मिला। विश्व स्तरीय खिलाड़ी होने के बावजूद वह बेहद विनम्र और जमीन से जुड़े हैं। उनकी यह खूबी अपनाने लायक है। इतनी सफलता अर्जित करने के बाद भी कैसे कोई इतना विनम्र रह सकता है, वह इसकी मिसाल हैं।'

    सोमवार से शुरू हुए विधानसभा सत्र के पहले दिन विधायक विष्णु वॉ निजी वाहन छोड़ मोटरसाइकिल टैक्सी से सदन की कार्यवाही में हिस्सा लेने पहुंचे। उन्हें हाल ही में अपनी ही सरकार के खिलाफ विद्रोह करने पर गोवा एंटरटेनमेंट सोसाइटी के उपाध्यक्ष और कला अकादमी के अध्यक्ष पद से हटा दिया गया था। पार्रिकर के एक विवादित बयान से खफा कुछ पत्रकार मंगलवार को अपनी बांह पर काली पट्टियां बांधकर विधानसभा पहुंचे। गोवा पत्रकार संघ से ताल्लुक रखने वाले ये पत्रकार मुख्यमंत्री के उस बयान का विरोध कर रहे हैं, जिसमें उन्होंने मीडिया को पेड न्यूज में लिप्त होने वाला बताया था।

    पढ़े: पार्टियों के चंदे को आरटीआइ दायरे में लाने के पक्ष में पार्रिकर

    पार्रिकर ने पत्रकारों की समझ पर उठाए सवाल

    कांग्रेस का क्रिएशन हैं केजरीवाल: पार्रिकर