पार्रिकर ने पत्रकारों की समझ पर उठाए सवाल
अपनी सरकार की आलोचना से झल्लाए गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पार्रिकर ने मीडिया पर पक्षपाती रवैया अपनाने का आरोप लगाया है। उन्होंने पत्रकारों पर खबरों की समझ को लेकर सवाल उठाए हैं। उन्होंने रिपोर्टरों को खबर लिखते वक्त अपने विवेक का इस्तेमाल करने की सलाह भी दी। वहीं, कांग्रेस पार्रिकर के खिलाफ प्रेस परिषद में जाने की तैयारी में है।
पणजी। अपनी सरकार की आलोचना से झल्लाए गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पार्रिकर ने मीडिया पर पक्षपाती रवैया अपनाने का आरोप लगाया है। उन्होंने पत्रकारों पर खबरों की समझ को लेकर सवाल उठाए हैं। उन्होंने रिपोर्टरों को खबर लिखते वक्त अपने विवेक का इस्तेमाल करने की सलाह भी दी। वहीं, कांग्रेस पार्रिकर के खिलाफ प्रेस परिषद में जाने की तैयारी में है।
पार्रिकर ने रविवार यहां एक कार्यक्रम में पत्रकारों की शिक्षा पर सवाल उठाते हुए कहा, 'एक रिपोर्टर का वेतन कितना होगा..एक न्यूज रीडर कितना कमाता होगा? संभवत: 25 हजार रुपये। अधिकांश रिपोर्टर ग्रेजुएट होते हैं। वे बड़े चिंतक या बुद्धिजीवी नहीं होते हैं। ऐसे में जो खबरें वे लिखते हैं, उन्हें वे कैसे समझते होंगे।' पार्रिकर ने गोवा में पेड न्यूज (पैसे देकर खबरें छपवाना या खबरें छापने के लिए पैसे लेना) की आशंका भी जताई। कांग्रेस पर अप्रत्यक्ष हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि सभी जानते हैं कि कौन पार्टी अखबार चलाती है और किस समाचार पत्र का राजनीतिक झुकाव किस ओर है। पार्रिकर ने आरोप लगाया कि गोवा में मीडिया का एक तबका विपक्ष से जुड़ा है, लिहाजा उनकी सरकार की अनावश्यक आलोचना की जा रही है।
गोवा की विपक्षी पार्टी कांग्रेस मीडिया के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणियां करने को लेकर मुख्यमंत्री मनोहर पार्रिकर के खिलाफ प्रेस परिषद में शिकायत करने की तैयारी में है। गोवा कांग्रेस के सचिव सुनील क्वातंकर ने मुख्यमंत्री के उस दावे का उल्लेख किया जिसमें गोवा में पेड न्यूज का रैकेट चलाने की बात कही गई है। उन्होंने पार्रिकर पर प्रेस की स्वतंत्रता को दबाने की कोशिश करने का भी आरोप लगाया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।