Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कांग्रेस से पैसा पाते हैं ज्यादातर न्यूज चैनल: मनोहर पार्रिकर

    By Edited By:
    Updated: Thu, 23 Jan 2014 07:36 AM (IST)

    मीडिया पर तीखा हमला करते हुए गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पार्रिकर ने ज्यादातर न्यूज चैनलों को भ्रष्ट करार दिया है। उनका आरोप हैं कि ज्यादातर न्यूज चैनलों को कांग्रेस का वरदहस्त प्राप्त है। दरअसल, मीडिया ने विपक्ष के नेताओं के हवाले से खबर दी थी कि नई दिल्ली में भाजपा की राष्ट्रीय परिषद में शामिल होने पहुंचे दो पार्टी विधायकों ने शराब पीकर हाथापाई की।

    पणजी। मीडिया पर तीखा हमला करते हुए गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पार्रिकर ने ज्यादातर न्यूज चैनलों को भ्रष्ट करार दिया है। उनका आरोप हैं कि ज्यादातर न्यूज चैनलों को कांग्रेस का वरदहस्त प्राप्त है। दरअसल, मीडिया ने विपक्ष के नेताओं के हवाले से खबर दी थी कि नई दिल्ली में भाजपा की राष्ट्रीय परिषद में शामिल होने पहुंचे दो पार्टी विधायकों ने शराब पीकर हाथापाई की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पार्रिकर ने कहा, 'मैं दिल्ली के न्यूज चैनलों से पूछना चाहता हूं कि उन्हें मुनाफा कहां से मिलता है। मुझे पता है कि उनको सारा धन कांग्रेस से मिलता है। आर्थिक रूप से कोई भी चैनल लाभ में नहीं चल रहा है।' उन्होंने गोवा के समाचारपत्रों से भी सवाल किया कि उन्होंने निराधार खबर के लिए अपना समय बर्बाद करना जरूरी क्यों समझा। क्या उनके पास प्रकाशित करने के लिए अच्छा कुछ भी नहीं है। नववर्ष के मौके पर आयोजित संवाददाता सम्मेलन में भी पार्रिकर ने मीडिया से सकारात्मक खबर प्रकाशित करने का अनुरोध किया था। उन्होंने आश्चर्य जताया कि पिछली सरकार को बिना कोई काम किए अखबारों में कितनी जगह मिली।

    एनसीपी ने मांगा शशि थरूर का इस्तीफा

    वहीं, 18 जनवरी की सुबह नई दिल्ली के गोवा निवास में कथित झगड़े के लिए आलोचना झेल रहे सेंगुएम के विधायक सुभाष फलदेसाई ने कहा कि वह सीढ़ी से गिर गए थे। फलदसाई ने कहा कि गोवा का मीडिया भ्रष्ट है और सिंडिकेट की तरह काम करता है। मुझे घुटने और हाथ में चोट लगी। मैंने इसे संवाददाताओं को दिखाया, लेकिन उन्होंने इसे प्रकाशित नहीं किया, क्योंकि मीडिया बिक चुका है।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर