Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाक यात्रा के बाद कहीं अटल की तरह न हो PM मोदी का हाल: सामना

    शिवसेना ने सामना के संपादकीय के जरिए पीएम नरेंद्र मोदी को पाक यात्रा के बाद सतर्क रहने की हिदायत दी है। संपादकीय में पाक की धरती को शापित बताते हुए कहा है यहां जाने वाले नेताओं का करियर खत्‍म हो गया कहीं मोदी का भी हाल ऐसा ही न हो

    By Kamal VermaEdited By: Updated: Mon, 28 Dec 2015 11:57 AM (IST)

    मुंबई। भाजपा की सहयोगी पार्टी शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना के संपादकीय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अचानक हुई पाक यात्रा पर एक ओर जहां तंज कसा है। वहीं दूसरी ओर सरकार को सचेत रहने की हिदायत भी दी है। संपादकीय में पूर्व के भाजपा नेताओं का उल्लेख करते हुए कहा गया है कि यह सभी नेता पाकिस्तान में गए और फिर इनका राजनैतिक करियर पूरी तरह से खत्म हो गया। कहीं नरेंद्र मोदी का भी हाल ऐसा ही न हो।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संपादकीय में सवाल किया गया है कि यदि कांग्रेस का कोई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भांति अचानक पाकिस्तान की यात्रा करने पहुंच जाता तो क्या भाजपा भी उसका स्वागत करती। इसमें यह भी कहा गया है कि भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी भी पाकिस्तान गए और वहां पर जिन्ना की मजार पर चादर भी चढ़ाकर आए। इसके अलावा उन्होंने जिन्ना की तारीफ में काफी कुछ कहा भी। लेकिन इन सबके बाद आज उनका क्या हष्र है। वह पूरी तरह से अलग-थलग पड़े हैं।

    शिवसेना ने केजरीवाल की भाषा को बताया 'सड़कछाप मवाली की भाषा'

    इमरान ने मोदी-नवाज शरीफ की मुलाकात को बताया 'हितों का टकराव'

    पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने भी बस से पाकिस्तान की यात्रा की और देश को एक युद्ध झेलना पड़ना। इसके बाद अटल बिहारी दोबारा केंद्र की सत्ता में नहीं अा सके। इस संपादकीय में लिखा गया है कि पाकिस्तान की धरती इस कदर शापित है कि वहां जाने वाले भारतीय राजनेता का करियर ही खत्म हो गया। कहीं ऐसा न हो कि मोदी के इस साहसिक फैसले का अंजाम इन्हीं नेताओं की तरह न हो। सामना के संपादकीय में उम्मीद जताई है कि दोनों देशों के बीच शुरु हुई बातचीत से कुछ अच्छा निकलेगा। साथ ही शिवसेना ने केंद्र को सतर्क रहने की भी सलाह दी है।

    पढ़ें: गुजरात में कांग्रेस के मुर्दे का जागना भारत के लिए खतरे की घंटी: शिवसेना

    शिवसेना ने पाकिस्तान को बताया दोमुंहा सांप, कहा- बचकर रहे भारत