राम माधव ने जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल से की मुलाकात, राज्य के हालात पर की चर्चा
आतंकी बुरहान वानी के सफाए के बाद उपजे हालात पर चर्चा के लिए भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव ने राज्यपाल से मुलाकात की।
राज्य ब्यूरो, श्रीनगर । भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव राम माधव ने गुरुवार को राज्यपाल एनएन वोहरा से भेंट कर जम्मू-कश्मीर में अमन बहाली में हर संभव सहयोग का यकीन दिलाया। राममाधव बुधवार शाम को अचानक कश्मीर पहुंचे थे। उन्होंने राज्य के मौजूदा हालात पर भाजपा नेताओं के साथ बैठक करते हुए मुख्यमंत्री महबूबा द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में भाजपा की रणनीति का भी जायजा लिया था।
गुरुवार को दिल्ली लौटने से पहले उन्होंने राज्यपाल के साथ राजभवन में मुलाकात की। दोनों ने जम्मू-कश्मीर में आठ जुलाई से पैदा हालात और राज्य में सामान्य स्थिति बहाल करने के लिए विभिन्न उपायों पर चर्चा की।
सभी दलों का कश्मीर के राजनीतिक समाधान पर जोर
कांग्रेस नेता राज्यपाल से मिले
पूर्व मंत्री एवं प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शाम लाल शर्मा ने भी गुरुवार को राज्यपाल एनएन वोहरा से मुलाकात की। शर्मा ने राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति और लोगों को पेश आ रही कठिनाइयों को लेकर अपनी पार्टी के विचारों के बारे में राज्यपाल को अवगत कराया। राज्यपाल ने शर्मा से राज्य में शीघ्र शांति और सामान्य स्थिति की बहाली के लिए निरंतर पहल रखने का आग्रह किया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।