Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    पुराने शौचालयों को खत्म करेगा रेलवे

    By Sanjay BhardwajEdited By:
    Updated: Sun, 29 Mar 2015 08:59 PM (IST)

    रेलवे ने सभी यात्री डिब्बों से पुराने शौचालयों को 2020-21 तक हटा देने के लक्ष्य बनाया है। इसके तहत इन्हें पर्यावरण के अनुकूल जैव शौचालयों से बदलने की ...और पढ़ें

    Hero Image

    नई दिल्ली। रेलवे ने सभी यात्री डिब्बों से पुराने शौचालयों को 2020-21 तक हटा देने के लक्ष्य बनाया है। इसके तहत इन्हें पर्यावरण के अनुकूल जैव शौचालयों से बदलने की कार्ययोजना तैयार की है।

    परियोजना से जुड़े रेल मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि अभी तक ट्रेनों में मौजूदा 17,338 शौचालयों को जैव शौचालयों से बदला जा चुका है। कार्ययोजना के मुताबिक 2016-17 तक सभी नए डिब्बों में जैव शौचालय लगे होंगे जबकि मौजूदा डिब्बों में जैव शौचालय लगाने का काम जारी रहेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वर्ष 2015-16 के लिए रेलवे ने लंबी दूरी की ट्रेनों में 17 हजार जैव शौचालय लगाने का लक्ष्य रखा है। यह रेलवे के 'स्वच्छ रेल- स्वच्छ भारत' कार्यक्रम का हिस्सा है। नई पीढ़ी के शौचालयों को रेलवे ने रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन के साथ मिलकर डिजाइन किया है।

    पढ़ें : सावधान! अब दिल्ली को गंदा किया तो देना होगा इतना हर्जाना

    पढ़ें : शौचालय बनेगा तभी लौटेंगे ससुराल